Friday, May 24, 2024

4 जून को नेहरू स्टेडियम में होगी मतगणना


 





मतगणना सुचारू एवं सुव्यवस्थित संपादित करने के लिए कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने अधिकारियों को सौंपे दायित्व




4 जून को नेहरू स्टेडियम में होगी मतगण

लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत इन्दौर जिले की समस्त 9 विधानसभा की मतगणना 04 जून 2024 को नेहरू स्टेडियम इन्दौर में सम्पन्न होगी। मतगणना सुचारू एवं सुव्यवस्थित संपादित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह द्वारा अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं। समस्त अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वाह समयावधि में  सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।

इस संबंध में जारी आदेशानुसार जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री माधव बेन्डे को मतगणना कार्य हेतु मेनपावर प्रबंधन, सहायक आयुक्त आबकारी श्री मनीष खरे को प्रेक्षक प्रबंधन, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री वी.के. जैन को मतगणना स्थल पर विद्युत व्यवस्था प्रबंधन, संयुक्त कलेक्टर श्री विजय मंडलोई को यातायात परिवहन एवं पार्किंग व्यवस्था, जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती मोनिका सोनी को स्ट्रांग रूम प्रबंधन का दायित्व सौंपा गया है। अपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी इनकी समन्वयकर्ता अधिकारी होंगी।

  इसी तरह डिप्टी कलेक्टर श्री सुदीप मीणा को प्रशिक्षण प्रबंधन, जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती मोनिका सोनी को मतगणना में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों को मानदेय भुगतान का दायित्व सौंपा गया है। इनके समन्वयकर्ता अधिकारी इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री आर.पी. अहिरवार होंगे। इसी प्रकार एसडीएम श्री अजय भूषण शुक्ला को मतगणना स्थल पर सुरक्षा प्रबंधन, वीडियोग्राफी, सीसीटीवी कवरेज, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर सुश्री निधि वर्मा को ईवीएम प्रबंधन का कार्य सौंपा गया है। अपर कलेक्टर श्री रोशन राय इनके समन्वयकर्ता अधिकारी होंगे।

  जिला सूचना अधिकारी श्रीमती प्रीति कोठारी और  प्रबंधक ई-गवर्नेंस श्री अतुल दुबे को मतगणना स्थल पर तकनीकी व इंटरनेट संसाधन, विधानसभा खण्डवार इनकोर प्रविष्टी की व्यवस्था, संयुक्त संचालक जनसम्पर्क डॉ. आर.आर. पटेल को मीडिया कम्युनिकेशन प्रबंधन, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर सुश्री सीमा कनेश को उदघोषणा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके समन्वयकर्ता अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन होंगे।

  संयुक्त कलेक्टर श्रीमती रोशनी वर्धमान को मतगणना स्टेशनरी सामग्री व सीलिंग सामग्री व्यवस्था, डिप्टी कलेक्टर श्री राकेश परमार को संकेतक, सूचना बोर्ड, गणना हॉल बोर्ड व्यवस्था और मतगणना व्यवस्था प्रबंधन तथा संयुक्त कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा को मतगणना उपरांत जानकारी प्रेषण करने का दायित्व सौंपा गया है। इनके समन्वयकर्ता अधिकारी अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र सिंह रघुवंशी होंगे।

इसी तरह संयुक्त कलेक्टर श्री प्रदीप सोनी को डाक मतपत्र, ईटीपीबीएस व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या को चिकित्सा प्रबंधन और जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एम.एल. मारू को मतगणना स्थल पर खाद्य व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। इनके समन्वयकर्ता अधिकारी अपर कलेक्टर श्री गौरव बैनल होंगे। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री मनोज सक्सेना को मतगणना स्थल पर टेंट, माईक साउंड एवं आवश्यक संसाधन सुविधा व्यवस्था तथा अपर आयुक्त नगर निगम श्री नरेन्द्र नाथ पाण्डेय को पेयजल एवं साफ-सफाई व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। इनके समन्वयकर्ता अधिकारी अपर आयुक्त नगर निगम श्री अभिलाष मिश्रा होंगे।

Thursday, May 23, 2024

संभागायुक्त श्री दीपक सिंह द्वारा इंदौर संभाग के नगरीय निकायों की समीक्षा* श

 












संभागायुक्त श्री दीपक सिंह द्वारा इंदौर संभाग के नगरीय निकायों की समीक्षा


प्रधानमंत्री आवास योजना में लक्ष्य पूर्ति नहीं करने पर विभागीय जाँच संस्थित करने के निर्देश

घटती हरियाली पर चिंता जतायी

  संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने आज इंदौर संभाग के विभिन्न नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक ली। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अधूरी प्लानिंग के साथ निर्माण कार्य करने एवं वर्ष 2017-18 से शुरू काम अभी तक पूरे नहीं होने पर उन्होंने गहरी नाराज़गी जतायी और संबंधित इंजीनियर्स, सीएमओ और कंसल्टेंट के ख़िलाफ़ विभागीय जाँच संस्थित करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने नगरीय क्षेत्रों में घटती हरियाली पर चिंता भी जतायी और अधिकारियों से कहा कि वे सड़क निर्माण जैसे कार्यों में अनिवार्य रूप से पेड़ लगाने और हरियाली बढ़ाने का प्रावधान सुनिश्चित करें।

      बैठक में संयुक्त संचालक नगरीय निकाय श्री एस.के. सिन्हा, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण इंदौर श्री पी. के. उपाध्याय, झाबुआ के संयुक्त कलेक्टर श्री अक्षय सिंह मरकाम सहित संभाग के अन्य सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत संभाग में 56 हज़ार आवास बनाए गए हैं। पीथमपुर में वर्ष 2017-18 से शुरू काम अभी तक पूर्ण नहीं होने पर संभागायुक्त द्वारा नाराज़गी जतायी गई। वहीं पीथमपुर में एक साथ बारह टावर का काम शुरू कर अधूरा निर्माण कार्य छोड़ने पर उन्होंने तत्कालीन अधिकारियों के ख़िलाफ़ विभागीय जाँच संस्थित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्रमिक रूप से एक-एक टावर लेकर निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करें, क्योंकि पीथमपुर में श्रमिक वर्ग अधिक है और उन्हें आवास के लिए यह उपयुक्त विकल्प साबित होगा।

संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने मांडू के तालाबों को ऐतिहासिक बताया और सीएमओ को निर्देश दिए कि यहाँ के तालाबों का संरक्षण करें। तालाब में पानी आने के सभी चैनल को अभियान चलाकर साफ़ करें ताकि पानी यहाँ आ सके। उन्होंने कहा कि यह भी देखा गया है कि इन तालाबों से खेती के लिए भी पानी ले लिया जाता है जिससे तालाब सूख जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव बनाएँ कि इन तालाबों से पानी लेने वाले किसानों के समूह बनाकर उन्हें उसी तालाब में मछली पालन अथवा नौकायन जैसे रोज़गार मूलक कार्यों से जोड़ें। संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने संभाग के सभी नगरीय निकायों में सड़क निर्माण जैसे निर्माण कार्यों के साथ वृक्षारोपण कर हरियाली सुनिश्चित करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के लिए महंगे एवं  नुमायादार पेड़ों के स्थान पर स्थानीय प्रजाति के नीम, करंज, गुलमोहर जैसे पेड़ लगाए जाएं।

संभागायुक्त श्री  दीपक सिंह ने अरबन डेवलपमेंट कम्पनी के कार्यों की भी समीक्षा की। ओंकारेश्वर में यूडीसी द्वारा जल प्रदाय एवं सीवरेज का काम किया जा रहा है। बैठक में बताया गया कि यह काम 16 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने कहा कि नर्मदा नदी में किसी भी हालत में गंदा पानी नहीं मिले यह सुनिश्चित किया जाये।

Tuesday, May 21, 2024

कलेक्टर श्री आशीष सिंह की पहल पर नोटरी वाली संपत्तियों की होगी रजिस्ट्री


 







कलेक्टर श्री आशीष सिंह की पहल पर नोटरी वाली संपत्तियों की होगी रजिस्ट्री

पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में शीतल नगर और मालवीय नगर में हुआ कार्य प्रारंभ

श्री आशीष सिंह की पहल पर इंदौर में नागरिकों को उनकी संपत्ति का वास्तविक मालिकाना हक दिलाने के लिये पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में अनुकरणीय अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत शहर के ऐसी अवैध कॉलोनियां जिन्हे राज्य शासन के निर्देशानुसार वैध किया गया है,वहां के रहवासियों की संपत्ति की रजिस्ट्री कराई जायेगी।

 इसके लिये अभी पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर यह कार्य वार्ड नम्बर 31 में स्थित शीतल नगर रेडिसन होटल के पास तथा वार्ड नम्बर 30 में स्थित मालवीय नगर हेतु किया जायेगा। इन स्थानों पर बेहतर परिणाम प्राप्त होने के उपरांत अन्य क्षेत्रों में भी बढाया जा सकेगा।  कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा आम जनता के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है कि- कई वर्षों से अविवादित सम्पत्ति की नोटरी के माध्यम से मालिक बने आमजन को अब नगर पालिका की सम्पत्ति कर रसीद तथा असेस्मेंट के आधार पर पंजीयन कार्यालय में अपने दस्तावेज का पंजीयन कराया जा सकेगा। ऐसे भूस्वामी जिनके पास मालिकाना हक की पुरानी नोटरी है वे उसके आधार पर आगे के दस्तावेज जैसे दान, विक्रय, सहस्वामी आदि दस्तावेज पंजीयन कार्यालय में पंजीयन करा सकेंगे।

Sunday, May 19, 2024

नशे के सौदागरों पर कठोर कार्रवाई



 











नशे के सौदागरों पर कठोर कार्रवाई

कमिश्नर श्री दीपक सिंह के फ़ैसले की हाईकोर्ट द्वारा पुष्टि

नशा बेचने वाले तीन आदतन अपराधियों को केंद्रीय जेल भोपाल भेजा गयानशा बेचने वालों के विरुद्ध की गई कमिश्नर श्री दीपक सिंह की कार्रवाई को हाईकोर्ट ने सही ठहराया है। कमिश्नर श्री दीपक सिंह ने गत माह एन डी पी एस एक्ट के तहत उषा उर्फ काली, पांगू बाई उर्फ सरिता और अमीर ख़ान को 6-6 माह के लिए केंद्रीय जेल भोपाल में निरुद्ध कराया था। अधिनियम के तहत इस फ़ैसले की पुष्टि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा भी कर दी गई है।

अपराधी पांगू बाई उर्फ सरिता पति स्व. विनय भूरिया, निवासी 121, भील कॉलोनी, मूसाखेडी, इंदौर और उषा उर्फ काली पति रामअवतार वर्मा, निवासी- 858, कुम्हारखाड़ी, बाणगंगा, इंदौर तथा अमीर खान पिता समीर खान उर्फ चमलु खान, निवासी ग्राम देवल्दी, थाना अरनोद, जिला प्रतापगढ़, राजस्थान को नशे का व्यापार करने के कारण कमिश्नर श्री दीपक सिंह ने इंदौर संभाग के जिलों की राजस्व सीमा से 6-6 माह की अवधि के लिए निरुद्ध किया जाकर केंद्रीय जेल भोपाल में रखने के आदेश जारी किए गए थे।

यह तीनों कुख्यात अपराधी होकर अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने में लिप्त है। कई वर्षों से लगातार अपराधों में लिप्त है। अवैध मादक पदार्थ तस्करी करते पकडे जाने के बाद भी पुनः लगातार अवैध मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे हैं। अवैध मादक पदार्थ का इनका व्यापार इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में फैला हुआ है। यह अपने एजेन्ट, बिचौलियों के साथ मिलकर अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त करते व इंदौर शहर में अलग-अलग स्थानों पर अवैध मादक पदार्थ बेचते हैं। इनके विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्र में अपराध पंजीबद्ध है।

इनके द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी से समाज में विपरीत प्रभाव पड रहा था, अवैध मादक पदार्थ की तस्करी का सीधा प्रभाव मनुष्य के स्वास्थ्य से जुडा होता है। पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरण में न्यायालय से जमानत का लाभ लेकर पुनः अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त शुरु कर देते हैं। न्यायालय के अभिरक्षा में रहने के उपरांत भी अप्रत्यक्ष रुप से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी अपने बिचौलियों के माध्यम से सुव्यवस्थित होकर संचालित करते रहे हैं तथा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में इनके क्रियाकलाप निरंतर जारी है। इनके उक्त कृत्य से लोक व्यवस्था भंग होने की प्रबल संभावना को देखते हुए कमिश्नर श्री दीपक सिंह द्वारा तीनों अपराधियों को स्वापक और मन:प्रभावी  पदार्थ अवैध व्यापार निवारण अधिनियम 1988 के तहत निरूद्ध किया गया है।

Thursday, May 16, 2024

संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने की कृषि विभाग के मैदानी जिलाधिकारियों से चर्चा














संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने की कृषि विभाग के मैदानी जिलाधिकारियों से चर्चा

संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने आज इंदौर संभाग के सभी ज़िलों के उपसंचालक कृषि की बैठक बुलायी और उन्होंने आगामी कृषि सीज़न में फसलों के संबंध में चर्चा की।  बैठक में संयुक्त संचालक कृषि श्री आलोक मीणा सहित विभिन्न ज़िलों के उप संचालक कृषि उपस्थित थे। बैठक में संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने आगामी खरीफ मौसम में होने वाली बुआई से संबंध में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने संभाग में खाद, बीज, कीटनाशक दवाईयों सहित अन्य कृषि आदानों की उपलब्धता तथा वितरण आदि के संबंध में भी चर्चा की। संभागायुक्त श्री सिंह ने निर्देश दिये कि खरीफ की बुआई के पूर्व किसानों को खेती-किसानी की नई तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाये, जिससे कि वे कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकें।



बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए सभी जिलों के आयुष अस्पतालों में स्वर्ण प्राशन की व्यवस्था होगी शुरू

आयुष अस्पतालों की व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाया जायेगा

सभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने ली समीक्षा बैठक

संभाग के सभी जिलों में स्थित शासकीय आयुष अस्पतालों में बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए स्वर्ण प्राशन की व्यवस्था शुरू की जायेगी। यह व्यवस्था रेडक्रास और जनभागीदारी से शुरू होगी। बच्चों को स्वर्ण प्राशन की खुराक पूरी तरह नि:शुल्क दी जायेगी। इसके लिए संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने आयुष अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये है।

   संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने आज यहां संभागायुक्त कार्यालय में आयुष विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने आयुष की विभागीय गतिविधियों की जिलेवार जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि संभाग में संचालित सभी आयुष महाविद्यालयों और आयुष अस्पतालों की व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाया जाये। इन संस्थानों का अधिक से अधिक व्यक्ति लाभ ले यह प्रयास किये जाये। उन्होंने आयुष महाविद्यालय बुरहानपुर में रिक्त पदों की पूर्ति करने के संबंध में भी प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संभाग के जिलों में नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर आयोजित करें। उन्होंने कहा कि जिलों के भ्रमण के दौरान आयुष अस्पतालों का निरीक्षण भी उनके द्वारा किया जायेगा।

            *आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ*


इंदौर 15 मई, 2024


            इंदौर जिले के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (ITI) सांवेर में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई 2024 है।


            


Wednesday, May 15, 2024

शांतिपूर्ण मतदान के लिये संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को दी बधाई


शांतिपूर्ण मतदान के लिये संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को दी बधाई


     इंदौर संभाग के सभी जिलों में निर्बाध और शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न हुआ। संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने इसके लिए इंदौर संभाग के सभी जिला कलेक्टर्सपुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को उनकी कर्तव्य परायणता की सराहना करते हुए बधाई दी। संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान में सहयोग करने वाले सभी जनप्रतिनिधियोंस्वयं सेवी संगठनोंनागरिकों और मीडिया को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Tuesday, May 14, 2024

मतदान दलों की वापसी पर ढोल बजाकर और पुष्पहारों से किया गया स्वागत


 मतदान दलों की वापसी पर ढोल बजाकर और पुष्पहारों से किया गया स्वागत

बसे पहले पहुंचे पालदा स्थित सेंट अरनॉल्ड स्कूल में स्थित तीन मतदान केन्द्रों के दल


इंदौर 13 मई 2024

सभा निर्वाचन 2024 के तहत इंदौर जिले में 13 मई को मतदान हुआ। मतदान केन्द्रों पर मतदान पूर्ण करने के बाद देर शाम  नेहरू स्टेडियम में मतदान दलों की सकुशल वापसी शुरू हुई। सबसे पहले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन अन्तर्गत पालदा के सेंट अरनॉल्ड स्कूल में स्थित तीन मतदान केन्द्रों के दल एक साथ नेहरू स्टेडियम पहुंचे। स्टेडियम में कलेक्टर श्री आशीष सिंह, आयुक्त नगर निगम श्री शिवम वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।  मतदान दलों के लौटने पर ढोल और पुष्पाहारों से उनका स्वागत किया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने मतदान दलों से मिलकर उन्हें बधाई दी।तदान दलों के नेहरू स्टेडियम पहुंचने पर नगर निगम के अपर आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा ने अगवानी की। दल के सभी सदस्यों का ढोल बजाकर और पुष्पहारों से आत्मीय स्वागत किया गया। मतदान दलों के पहुंचने पर श्री अभिलाष मिश्रा ने दलों के सभी सदस्यों का स्वागत कर सफलतापूर्वक लोकतंत्र के इस महायज्ञ को पूर्ण कराने के लिए आभार जताया। सबसे पहले आने वाले मतदान दलों में दो दल पिंक बूथ के थे जिनकी पूरी टीम में महिलाओं ने मतदान संपन्न कराया। इनमें कुछ महिलाकर्मी अंतिम बार चुनाव का दायित्व निभा रही हैं। उनका कहना था कि वे अगले कुछ वर्षों में ही सेवानिवृत्त होने वाली हैं, अंतिम बार चुनाव का दायित्व सफलतापूर्वक निभाने पर वे बेहद प्रसन्न और अभिभूत थी। अपना स्वागत देखकर उनकी पूरी थकान दूर हो गई। पिंक बूथ की महिला दल में पीठासीन अधिकारी अनिता कुशवाह, पी-1 सुधा सांवनेर, पी-2 आशा मेहरा और पी-3 रीना सोनी शामिल थीं। इसी तरह दूसरे महिला दल में पीठासीन अधिकारी चंपा कड़ोद, पी-1 प्रीति, रूचिता जोशी, पी-2 मोनिका शरग और पी-3 सफीका नवाब शामिल थीं। मतदान दल के सभी सदस्य जिला प्रशासन द्वारा किए गए स्वागत और आत्मीय अगवानी से बेहद अभिभूत थे। प्रशंसा और शाबासी के स्नेहिल शब्दों ने उनकी थकान को छूमंतर कर दिया था। मतदान दलों और उनकी सामग्री को स्टेडियम के मुख्य द्वार से उनके निर्धारित टेबल पर पहुंचाने के लिए ई-रिक्शा की सुविधा उपलब्ध थी। सामग्री को रिक्शा से निर्धारित टेबल तक पहुंचाया गया। ई-रिक्शा की इस व्यवस्था की मतदान दलों ने खूले मन से सराहना की। इसके तुरन्त बाद दूरस्थ देपालपुर अचंल से भी मतदान दलों की वापसी शुरू हो गई थी।