थाना प्रभारी की दुखद मृत्यु
सबसे अधिक देश भक्ति पुलिस अफसरों और डॉक्टरों में देखी जा रही हैदो करोड़ और अनुकंपा नियुक्त देने तक परिवार को पूरा वेतन दिया जाए - रावत*जुनी इंदौर थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी की कोरोना वायरस (कोविड-19) से मृत्यु* का बहुत ही दुःखद समाचार है । इंदौर में दो अन्य टीआई भी कोरोना पॉजितिव पाए गए है । *इस समय देश में सबसे अधिक देश भक्ति पुलिस अफसरों और डॉक्टरों/स्टाफ में देखी जा रही है* । कांग्रेस के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास रावत (9669912966) ने टीआई चंद्रवंशी की कोरोना से मृत्यु पर भारी दुःख व्यक्त किया है, रावत ने सरकार से माँग की है कि, सरकार तत्काल पुलिस अफसरों को PPE किट उपलब्ध करवाए, साथ ही रावत ने कोरोना से मृत्यु होने पर दो करोड़ रुपए और परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति देने तक परिवार को, पूरा वेतन देने की माँग भी सरकार से की है ...