बालिकाओ को स्वयं की सुरक्षा व योन शोषण के प्रति जागुरूकता के सिखाए गुण- थाना प्रभारी पावईभिण्ड ने
भिंड/श्रीमान पुलिस अधीक्षक भिण्ड रूडोल्फ अल्वारेस भा पु स व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में बालिकाओ को स्वयं की सुरक्षा व योन शोषण के प्रति जागुरूकता हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान एसडीओपी साहब के निर्देशन में आज पावई थाना प्रभारी श्रमती अनीता गुर्जर द्वारा हाईस्कूल पावई में बालक बालिकाओं को लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम 2012 , महिला हेल्पलाइन 1091एव गुड -टच, बैड-टच के बारे मे बताया गया बालिकाओं को जागरूक किया गया एवं आत्म सुरक्षा के गुर सिखाए गए।