Monday, November 18, 2019

नेपाल 1 इंच भी जमीन नहीं मिलेगी

नेपाल 1 इंच भी जमीन नहीं मिलेगी


नेपाल में बढ़ते विरोध-प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री केपी ओली ने रविवार


नेपाल में बढ़ते विरोध-प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री केपी ओली ने रविवार को कहा कि कालापानी नेपाल, भारत और तिब्बत के बीच का ट्रिजंक्शन है और यहां से भारत को तत्काल अपने सैनिक हटा लेने चाहिए.


केपी ओली ने कहा कि कालापानी नेपाल का हिस्सा है. यह पहली बार है जब नेपाल के प्रधानमंत्री ने भारत के नए आधिकारिक नक्शे से पैदा हुए विवाद पर सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी है.


भारत ने नए नक्शे में कालापानी के अपना हिस्सा बताया है. कालापानी नेपाल के पश्चिमी छोर पर स्थित है. प्रधानमंत्री केपी ओली के बयान पर भारत की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि भारत का कहना है कि नेपाल से लगी सीमा पर भारत के नए नक्शे में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है.


रविवार को नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के यूथ विंग नेपाल युवा संगम को संबोधित करते हुए केपी ओली ने कहा, ''हमलोग अपनी एक इंच ज़मीन भी किसी के क़ब्ज़े में नहीं रहने देंगे. भारत यहां से तत्काल हटे.''


हालांकि नेपाली पीएम ने उस सलाह को ख़ारिज कर दिया जिसमें कहा जा रहा था कि नेपाल को एक संशोधित नक्शा जारी करना चाहिए. ओली ने कहा, ''भारत हमारी ज़मीन से सेना हटा लेगा तो हम इसे लेकर बातचीत करेंगे.''


को कहा कि कालापानी नेपाल, भारत और तिब्बत के बीच का ट्रिजंक्शन है और यहां से भारत को तत्काल अपने सैनिक हटा लेने चाहिए.


केपी ओली ने कहा कि कालापानी नेपाल का हिस्सा है. यह पहली बार है जब नेपाल के प्रधानमंत्री ने भारत के नए आधिकारिक नक्शे से पैदा हुए विवाद पर सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी है.


भारत ने नए नक्शे में कालापानी के अपना हिस्सा बताया है. कालापानी नेपाल के पश्चिमी छोर पर स्थित है. प्रधानमंत्री केपी ओली के बयान पर भारत की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि भारत का कहना है कि नेपाल से लगी सीमा पर भारत के नए नक्शे में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है.


रविवार को नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के यूथ विंग नेपाल युवा संगम को संबोधित करते हुए केपी ओली ने कहा, ''हमलोग अपनी एक इंच ज़मीन भी किसी के क़ब्ज़े में नहीं रहने देंगे. भारत यहां से तत्काल हटे.''


हालांकि नेपाली पीएम ने उस सलाह को ख़ारिज कर दिया जिसमें कहा जा रहा था कि नेपाल को एक संशोधित नक्शा जारी करना चाहिए. ओली ने कहा, ''भारत हमारी ज़मीन से सेना हटा लेगा तो हम इसे लेकर बातचीत करेंगे।