Wednesday, November 20, 2019

<no title>

 वॉलिंटियर्स ने  दिखाई रॉन्ग साइड से आने वाले वाहन चालकों को सही रहा


इन्दौर शहर में यातायात के सुगम प्रबंधन हेतु ''विजन 2022'' के नाम से एक विस्तृत योजना लागू की है। जिसके तहत शहर के यातायात सुधार में लोगों की जनभागीदारी सुनिश्चित कर, जनजागृति लाने हेतु अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर के निर्देशन में पलासिया चौराहा से रीगल चौराहा तक के मार्ग को ''आदर्श मार्ग'' के रूप में चिन्हित कर, स्कूल/कॉलेज एवं अन्य संस्थानों के वालंटियर्स के माध्य़म से नागरिकों में  यातायात के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास किये जा रहे है।  आदर्श मार्ग पलासिया से रीगल के बीच सभी चौराहों पर वॉलेंटियरर्स द्वारा  ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान कर, लोगों को सुव्यवस्थित यातायात के लिए बड़े ही उत्साहपूर्वक विभिन्न तरीकों से प्रेरित किया गया। 
 आज उन्होंने विशेष रूप से वाहन चालकों को हेलमेट व सीटबेल्ट लगाने, की समझाईश दी गयी, साथ ही रांग साईड से आने वाले वाहन चालकों को रोक कर, उन्हे दुर्घटना से बचाव हेतु हमेशा सही लेन व मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी गयी।


जागरूकता अभियान इंदौर पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों के बीच बहुत चलाया जा रहा है

जागरूकता अभियान इंदौर पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों के बीच बहुत चलाया जा रहा है


वर्तमान परिदृश्य में महिला अपराध एवं बाल अपराधों की रोकथाम एवं इस सामाजिक बुराई के प्रति लोगों में जागरूकता लाने एवं सुरक्षित समाज के निर्माण के उद्‌देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा आम जनता के बीच जाकर, विशेषकर छोटे बच्चों व बालिकाओं से संवाद स्थापित कर, उन्हे इस विषय में जागरूकता हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विशेषकर छोटे बच्चों व महिलाओं को, उनसे संबंधित अपराधों एवं कानूनी प्रावधानों की जानकारी, इस प्रकार अपराधों की रोकथाम के साथ ही आत्मरक्षा व सुरक्षा के उपाय, गुड टच, बेड टच के बारे में आवश्यक जानकारी देकर जागरुक किया जा रहा है।इसी अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्री मो.यूसुफ कुरैशी की उपस्थिति में अति. पुलिस अधीाक्षक पूर्व जोन-1 श्री अनिल पाटीदार, नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज श्रीमती जयोति उमठ, थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री नरेन्द्र सिंह रघुवंशी, महिला डेस्क प्रभारी उनि रूपाली भदौरिया, उर्जा डेस्क प्रभारी दुर्गा सूर्यवंशी द्वारा थाना संयोगितागंज क्षेत्र के शासकीय जगदाले स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचकर उन्हे बाल एवं महिला अपराधों, आत्मरक्षा व सुरक्षा के उपाय, गुड टच, बेड टच, साइबर अपराध, इव टीजिंग, छेड़छाड़, अनजान लोगों के साथ व्यवहार में क्या सावधानियां रखें आदि के बारे में आवश्यक जानकारी देते हुए, उनके बेहतर भविष्य के बारें में चर्चा की गयी एवं उचित मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा विशेषकर किशोर अवस्था के बच्चों को अपराधों के बारें में जागरूक करते हुए, इस अवस्था में अपराधों के परिणामों से अवगत कराते हुए, वर्तमान परिदृश्य में इस अवस्था में ध्यान रखने वाली बातों को बताया गया वहीं अति. पुलिस अधीक्षक श्री पाटीदार द्वारा बालकों को बालिकाओं के प्रति कैसा व्यवहार करना चाहियें और किन गलत बातों से दूर रहना चाहियें समझाया गया। इस अवसर पर चाइल्ड लाईन के श्रीमती मंजू जी एवं जितेन्द्र जी द्वारा शार्ट फिल्म कोमल के माध्यम से बच्चों को गुड टच व बेड टच का ज्ञान करवाया गया।एक अन्य कार्यक्रम में थाना प्रभारी खुडै़ल श्री रूपेश दुबे एवं महिला डेस्क प्रभारी म.प्रआर रेखा कनासिया व टीम द्वारा ग्राम जामनिया स्थित कल्याण विघा निकेतन स्कूल के छात्र एवं छात्राओं के लिये जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  थाना रावजी बाजार की टीम द्वारा भी क्षेत्र के रजत जयंती स्कूल में बच्चों के बीच पहुंच उक्त जानकारी दी गयी।इसी प्रकार थाना छत्रीपुरा की उनि प्रेक्षा मोर्य द्वारा थाना क्षेत्र के बाल विनय हायर सेंकडरी स्कूल में स्कूली छात्र एवं छात्राओं महिला अपराधों संबंधी जानकारी के बारें में जागरूक किया गया।थाना एमजी रोड़ की उनि प्रियंका अलावा एवं टीम द्वारा क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित सरस्वती स्कूल में छात्राओं के बीच पहुंच उन्हे महिला संबधी अपराधों की जानकारी के साथ आत्मरक्षा के उपाय एवं ट्रिक्स भी बतायी गयी। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूलों में इन्दौर पुलिस द्वारा लगातार पहुंचकर बच्चों से संवाद स्थापित कर उन्हें गुड टच  एवं  बैड टच  के संबंध में  जानकारी दी जा रही है तथा अनजान व्यक्तियों से  किस तरह बातचीत की जाए व उनके बहकावे  या  लालच में न आवें और न ही उनके साथकहीं जाए बताया गया। साथ ही यदि कोई व्यक्ति परेशान करें ,बहलाए तो उनकी बातों में ना आकर अपने माता पिता से सभी बाते शेयर करने को कहा गया तथा पुलिस कार्यप्रणाली, डायल-100, 1090 हेल्प लाईन के संबंध मे भी जानकारी दी गई।  अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षित समाज के निर्माण हेतु, इन्दौर पुलिस का उक्त जागरूकता अभियान निरंतर जारी रहेगा


Monday, November 18, 2019

नेपाल 1 इंच भी जमीन नहीं मिलेगी

नेपाल 1 इंच भी जमीन नहीं मिलेगी


नेपाल में बढ़ते विरोध-प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री केपी ओली ने रविवार


नेपाल में बढ़ते विरोध-प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री केपी ओली ने रविवार को कहा कि कालापानी नेपाल, भारत और तिब्बत के बीच का ट्रिजंक्शन है और यहां से भारत को तत्काल अपने सैनिक हटा लेने चाहिए.


केपी ओली ने कहा कि कालापानी नेपाल का हिस्सा है. यह पहली बार है जब नेपाल के प्रधानमंत्री ने भारत के नए आधिकारिक नक्शे से पैदा हुए विवाद पर सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी है.


भारत ने नए नक्शे में कालापानी के अपना हिस्सा बताया है. कालापानी नेपाल के पश्चिमी छोर पर स्थित है. प्रधानमंत्री केपी ओली के बयान पर भारत की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि भारत का कहना है कि नेपाल से लगी सीमा पर भारत के नए नक्शे में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है.


रविवार को नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के यूथ विंग नेपाल युवा संगम को संबोधित करते हुए केपी ओली ने कहा, ''हमलोग अपनी एक इंच ज़मीन भी किसी के क़ब्ज़े में नहीं रहने देंगे. भारत यहां से तत्काल हटे.''


हालांकि नेपाली पीएम ने उस सलाह को ख़ारिज कर दिया जिसमें कहा जा रहा था कि नेपाल को एक संशोधित नक्शा जारी करना चाहिए. ओली ने कहा, ''भारत हमारी ज़मीन से सेना हटा लेगा तो हम इसे लेकर बातचीत करेंगे.''


को कहा कि कालापानी नेपाल, भारत और तिब्बत के बीच का ट्रिजंक्शन है और यहां से भारत को तत्काल अपने सैनिक हटा लेने चाहिए.


केपी ओली ने कहा कि कालापानी नेपाल का हिस्सा है. यह पहली बार है जब नेपाल के प्रधानमंत्री ने भारत के नए आधिकारिक नक्शे से पैदा हुए विवाद पर सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी है.


भारत ने नए नक्शे में कालापानी के अपना हिस्सा बताया है. कालापानी नेपाल के पश्चिमी छोर पर स्थित है. प्रधानमंत्री केपी ओली के बयान पर भारत की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि भारत का कहना है कि नेपाल से लगी सीमा पर भारत के नए नक्शे में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है.


रविवार को नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के यूथ विंग नेपाल युवा संगम को संबोधित करते हुए केपी ओली ने कहा, ''हमलोग अपनी एक इंच ज़मीन भी किसी के क़ब्ज़े में नहीं रहने देंगे. भारत यहां से तत्काल हटे.''


हालांकि नेपाली पीएम ने उस सलाह को ख़ारिज कर दिया जिसमें कहा जा रहा था कि नेपाल को एक संशोधित नक्शा जारी करना चाहिए. ओली ने कहा, ''भारत हमारी ज़मीन से सेना हटा लेगा तो हम इसे लेकर बातचीत करेंगे।


Friday, November 1, 2019

अधिमान्य वरिष्ठ पत्रकारों की सम्मान निधि बढ़ाकर 10 हजार करने का निर्णय

 


अधिमान्य वरिष्ठ पत्रकारों की सम्मान निधि बढ़ाकर 10 हजार करने का निर्णय


चिकित्सा विशेषज्ञ बढ़ाने के उददे्श्य से छ: पत्रोपाधि पाठ्यक्रमों को मंजूरी
मंत्रि-परिषद के निर्णय मुख्य मंत्री श्री कमलनाथ की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक में प्रदेश के अधिमान्यता प्राप्त वरिष्ठ एवं बुजुर्ग पत्रकारों की श्रद्धानिधि 7 हजार रूपये प्रतिमाह से बढ़ाकर सम्मान निधि 10 हजार रूपये प्रतिमाह करने का निर्णय लिया गया।मंत्रि-परिषद ने मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान परिषद अधिनियम 1987 की धारा-2 की अनुसूची में कॉलेज ऑफ फिजिशियन एण्ड सर्जन, मुम्बई के 6 पत्रोपाधि पाठयक्रमों को शामिल करने संबंधी संशोधन विधेयक की प्रशासकीय स्वीकृति देने का निर्णय लिया। इस संशोधन के फलस्वरूप प्रदेश के शासकीय चिकित्सालयों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता बढ़ेगी और स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार होगा।मंत्रि-परिषद ने मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों के वेतन भत्ते, ग्रेच्युटी अंशदान एवं अकादमिक प्रशासनिक आदि मदों के खर्चों की प्रतिपूर्ति भी संस्कृति संचालनालय की योजना क्रमांक 7073-मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद मद से करने का अनुमोदन एवं निरंतरता का निर्णय लिया।मंत्रि-परिषद ने प्रदेश के नगरीय निकायों में लगने वाले विभिन्न श्रेणियों के विज्ञापनों का नियंत्रण मध्यप्रदेश आउटडोर मीडिया नियम 2017 के तहत करने का निर्णय लिया।मंत्रि-परिषद ने राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत मध्यप्रदेश राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम द्वारा सेक्स सार्टेड सीमन प्रोडक्शन फेसिलिटी योजना का क्रियान्वयन करने की मंजूरी दी।मंत्रि-परिषद ने विशेष प्रकरण मानकर स्व.श्री हर्षवर्धन सोलंकी उप निरीक्षक की पत्नी श्रीमती पूजा सोलंकी को बालाघाट जिला पुलिस बल में उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति देने का निर्णय लिया।मंत्रि-परिषद ने मध्यप्रदेश उच्च न्यायिक सेवा (भर्ती तथा सेवा की शर्ते) नियम 2017 में प्रस्तावित संशोधन अधिसूचना का अनुमोदन दिया।मंत्रि-परिषद ने शासकीय विमान बी 200,उसके स्पेयर्स एवं स्पेयर इंजिन को विक्रय करने के लिए अधिकतम 8 करोड़ 55 लाख 10 हजार रूपये का प्रस्ताव देने वाली संस्था, मेसर्स विंग एविएशन प्रा.लि. मुम्बई को बेचने का निर्णय लिया।इसी प्रकार मंत्रि-परिषद ने शासकीय हेलीकाप्टर बेल-430 उसके स्पेयर्स तथा स्पेयर्स इंजिन के विक्रय के लिए प्रथम अधिकतम राशि का प्रस्ताव देने वाली संस्था मेसर्स थम्बी एविएशन प्रा.लि. केरला द्वारा विक्रय अनुबंध के अनुसार प्रतिउत्तर नहीं देने पर ई.एम.डी. की राशि 2 लाख 66 हजार 160 रुपये राजसात करने का निर्णय लिया। साथ ही उक्त हेलीकाप्टर के विक्रय के लिए द्वितीय अधिकतम राशि 2 करोड़ 71 लाख 99रुपये का प्रस्ताव देने वाली निविदाकार संस्था मेसर्स सिम साम एयरवेज प्रा.लि. मुम्बई को बेचने संबंधी कार्यवाही करने का निर्णय लिया।राज्य पुनर्निर्माण उपकोष का गठन : मंत्री देंगे एक माह का वेतनमंत्रि-परिषद में राज्य पुनर्निर्माण उपकोष के गठन पर भी चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि, प्रदेश में हुई अतिवृष्टि से किसानों की फसलों, सामान्य जन की व्यक्तिगत अचल संपत्तियों, शासन व अन्य विभिन्न संस्थाओं की अचल संपत्तियाँ एवं अधोसंरचनाएँ व्यापक रूप से क्षतिग्रस्त हुई हैं। क्षतिग्रस्त सम्पत्तियों के पुनर्निर्माण, मरम्मत एवं किसानों की सहायता के लिए आवश्यक वित्तीय संसाधन जुटाने के उदद्देश्य से राज्य पुनर्निर्माण उपकोष की स्थापना करने की आवश्यकता बताई गई। मंत्रि-परिषद को प्राप्त सुझाव में कई व्यक्ति एवं संस्थाएँ इस प्रयोजन के लिए सहायता उपलब्ध कराना चाहती हैं।राज्य सरकार की कतिपय संस्थाओं में अतिरिक्त रूप से उपलब्ध राशि को इस उपकोष में लाया जाएगा। लघु वन उपज संघ में लगभग एक हजार करोड़ की ऐसी राशि की उपलब्धता है। अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों द्वारा जुलाई 2019 से महंगाई भत्ते की पाँच प्रतिशत बढ़ी हुई राशि के एरियर को इस उपकोष में देने की इच्छा व्यक्त की है। इस प्रकार हरसंभव स्त्रोतों से उपकोष के लिए राशि जुटाने के प्रयास किये जायेंगें। मंत्रि-परिषद के सदस्यों ने भी इसके लिए एक माह का वेतन देने की इच्छा व्यक्त की है।