Saturday, October 12, 2019

अंबिका बनर्जी बनी ब्रिटिश उप उच्चायुक्त

 


अंबिका बनर्जी बनी ब्रिटिश उप उच्चायुक्त


बंगलूरू की एक पत्रकारिता छात्रा को एक दिन के लिए ब्रिटिश उप उच्चायुक्त बनने का मौका मिला। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर मिले इस दुर्लभ अवसर के दौरान 24 साल की अंबिका बनर्जी ने ब्रिटेन और भारत के बीच राजनयिक संबंधों के बारे में जाना।संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अंबिका को यह मौका मिला। उन्होंने शुक्रवार को एक दिन के लिए जेरेमी पिल्मोर बेडफोर्ड से प्रभार लेते हुए ब्रिटिश उप उच्चायुक्त की भूमिका निभाई, जोकि भारत में ब्रिटेन का तीसरा सबसे बड़ा पद है। अंबिका ने इस दौरान बंगलूरू स्थिति ब्रिटिश उच्चायोग में सरकार और उद्योगपतियों के साथ बैठक की अध्यक्षता भी की। अंबिका ने कहा कि मुझे बंगलूरू के ब्रिटिश उप उच्चायुक्त कार्यालय के सभी अधिकारियों से मिलने का मौका मिला। मेरा दिन उत्साह और उल्लास से भरा हुआ था क्योंकि हमारे पास पूरे दिन की योजना थी। उन्होंने बताया कि हम व्हाइटफील्ड में टेस्को भी गए और सीखा कि यह कैसे कार्य करता है। वहां मैं विद्या लक्ष्मी से भी मिली, जो लैंगिक समानता को लेकर बहुत मुखर हैं। 


अपनी ही सरकार के खिलाफ बोले सिंधिया



 अपनी ही सरकार के खिलाफ बोले सिंधिया

 



मध्यप्रदेश में किसानों की कर्जमाफी पर अपनों से ही घिरे कमलनाथ ने कहा है कि उन्हें अपना वादा याद है और प्रदेश की जनता को उनपर पूरा भरोसा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किसानों की कर्जमाफी पर अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि दो लाख का कर्ज माफ करने का वादा किया गया था, जो अबतक नहीं हुआ। इसपर कमलनाथ ने कहा है कि अगले चरण में यह वादा पूरा होगा। 


कमलनाथ ने कहा कि पहले चरण में किसानों का 50 हजार तक का कर्ज माफ किया गया है। अगले चरण में सरकार किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ करने जा रही है। मैं मानता हूं कि  दो लाख तक की कर्जमाफी का वादा किया गया था और सरकार को अपना वादा याद है। जनता को उनके नेता पर पूरा भरोसा है।