अंबिका बनर्जी बनी ब्रिटिश उप उच्चायुक्त
बंगलूरू की एक पत्रकारिता छात्रा को एक दिन के लिए ब्रिटिश उप उच्चायुक्त बनने का मौका मिला। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर मिले इस दुर्लभ अवसर के दौरान 24 साल की अंबिका बनर्जी ने ब्रिटेन और भारत के बीच राजनयिक संबंधों के बारे में जाना।संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अंबिका को यह मौका मिला। उन्होंने शुक्रवार को एक दिन के लिए जेरेमी पिल्मोर बेडफोर्ड से प्रभार लेते हुए ब्रिटिश उप उच्चायुक्त की भूमिका निभाई, जोकि भारत में ब्रिटेन का तीसरा सबसे बड़ा पद है। अंबिका ने इस दौरान बंगलूरू स्थिति ब्रिटिश उच्चायोग में सरकार और उद्योगपतियों के साथ बैठक की अध्यक्षता भी की। अंबिका ने कहा कि मुझे बंगलूरू के ब्रिटिश उप उच्चायुक्त कार्यालय के सभी अधिकारियों से मिलने का मौका मिला। मेरा दिन उत्साह और उल्लास से भरा हुआ था क्योंकि हमारे पास पूरे दिन की योजना थी। उन्होंने बताया कि हम व्हाइटफील्ड में टेस्को भी गए और सीखा कि यह कैसे कार्य करता है। वहां मैं विद्या लक्ष्मी से भी मिली, जो लैंगिक समानता को लेकर बहुत मुखर हैं।