सक्रिय हुई कांग्रेस विधानसभा चुनाव को लेकर
महाराष्ट्र, झारखंड, दिल्ली और हरियाणा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी भी मिशन मोड में आ गई है। सोनिया गांधी की अध्यक्षता में एआईसीसी मुख्यालय में इसे लेकर एक बैठक चल रही है। इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गुलाम नबी आजाद, केसी वेणुगोपाल और एके एंटिनी के अलावा पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।
कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी ने शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की एक बैठक आयोजित की है। इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी शामिल होंगे।