Friday, September 20, 2019

 पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययन शाला

 पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययन शाला


  देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती उत्सव के उपलक्ष्य में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, विभागाध्यक्ष डॉ. सोनाली नरगुंदे ने बताया कि गांधी जी की 150वीं जयंती को लेकर विभाग में गांधी दर्शन से जुड़ी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा, जिसमें पेंटिंग ,पोस्टर,क़िविज, भाषण को रखा गया है।
चित्रकला प्रतियोगिता में अलीशा शेख, नूपुर सागर, राधा कुशवाह, साक्षी चौरसिया, हर्षवर्धन, अंबिका बुंदेला ने 'गांधी जी के सपनों का भारत' थीम पर पेंटिंग और पोस्टर बनाकर न्यू इंडिया को अपनी कला के माध्यम से दर्शाया। आयोजक में अमन सिंह और उत्तम पालीवाल की भूमिका अहम रही ।