मुख्य सचिव इंदौर प्रेस क्लब में पधारे
इंदौर जिले में इंदौर प्रेस क्लब में मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव सुधी रंजन मोहंती ने पत्रकारों से चर्चा की चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि बारिश में खराब हुई मध्य प्रदेश की सड़कों का सुधार 20 सितंबर से 30 सितंबर के बीच 90% सड़कों का सुधार हो जाएगा 10% सड़कें जहां सड़क पूरी तरह से खत्म हो गई है या पुल आदि को बड़ा नुकसान हुआ है इन सड़कों का सुधार भी 30 नवंबर तक हो जाएगा द पायोनियर ने जब उनका ध्यान इंदौर जिले एवं संभाग के तालाबों के बारे में आकर्षित किया और बताया कि तालाबों की जानकारी तालाब की लंबाई चौड़ाई तालाब की जमीन का नंबर सर्वे नंबर रकबा नंबर आदि आम नागरिक की जानकारी के लिए वेबसाइट पर गूगल पर ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है उन्होंने कहा इस मामले को दिखाया जाएगा जानकारी के लिए हम यह बता दें कि अगर गूगल पर इंदौर जिले के तालाब इंदौर संभाग के तालाब आदि सर्च करते हैं तो तालाबों की कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है तालाबों की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होने पर नागरिक जब अपने उपयोग के लिए कहीं पर भी जमीन खरीदेंगे तो उन्हें जानकारी रहेगी यह जमीन तालाब से कितनी दूर है और भविष्य में पानी भराव की समस्या इससे उनके द्वारा क्रय की गई भूमि पर नहीं आएग