Friday, September 13, 2019

किसान नाराज पाकिस्तान से प्याज मंगाने से

किसान नाराज पाकिस्तान से प्याज मंगाने से


सरकारी कंपनी एमएमटीसी (मेटल्स एंड मिनरल्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) लिमिटेड ने पाकिस्तान, मिस्र, चीन, अफ़ग़ानिस्तान और अन्य देशों से प्याज़ के आयात के लिए निविदा मंगाई है जिस पर महाराष्ट्र के किसानों ने आपत्ति जताई है.स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के अध्यक्ष का कहना है कि जब खरीफ़ की फ़सल एक महीने के अंदर कटने वाली है तब बाहर से प्याज़ मंगाने से देश के किसानों को नुकसान होगा. उन्होंने सवाल किया, "पाकिस्तान से आयात क्यों? क्या भारत के किसान उससे बड़े दुश्मन हैं?"महाराष्ट्र के लासलगांव में एपीएमसी (कृषि उत्पादन बाज़ार समिति) मंडी के अध्यक्ष जयदत्ता होल्कर ने कहा, "जिस मात्रा के लिए निविदा मंगाई गई है (2000 टन, दो प्रतिशत प्लस और माइनस) वो ज़्यादा नहीं है लेकिन ये किसानों की भावनाओं को प्रभावित ज़रूर करेगा. जो किसान रबी की फसल से भंडारण करते थे वो अब इसे बेचने की जल्दी करेंगे जिससे कीमतें गिर जाएंगी."