किसान आंदोलन विशाल धरना प्रदर्शन कमलनाथ सरकार के खिलाफ
आज दिनांक 20 सितंबर को महू तहसील पर "विशाल धरना प्रदर्शन और किसान आंदोलन" किया. सभी कार्यकर्ता ड्रीमलैंड चौराहे पर ट्रैक्टर लेकर एकत्रित हुए और रैली के रूप में तहसील कार्यालय पहुंचे मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते चारों ओर बाढ़ की स्थिति बनी हुई है,जिसके चलते आमजन विशेषकर किसान परेशान है, लेकिन कहीं भी सरकार और प्रशासन की मौजूदगी नहीं दिखाई देती है।सरकार का एक भी नुमाइंदा ऐसा नहीं है जिसने बाढ़ पीडितों के बीच पहुंचकर उन्हें संबल देने का काम किया है
अतः प्रदेश की इस गूंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए तथा किसानों को खराब फसलों का मुआवजा एवं उनका हक दिलवाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के आव्हान पर आज 20 सितंबर 2019 को महू विधानसभा मै *विधायक सुश्री उषा जी ठाकुर (दीदी) के नेत्रत्व में कमलनाथ सरकार के ख़िलाफ़ विशाल धरना प्रदर्शन एवं किसान आंदोलन हुआ.* आन्दोलन में पार्टी के सभी वरिष्ट जन, संगठन पदाधिकारी, सभी किसान ,मोर्चों के अध्यक्ष एवं भारी संख्या मे किसान कार्यकर्ता ट्रैक्टर के साथ पहुचें ।
सभी ने तहसील कार्यालय पहुँच ज्ञापन दिया। ताकि यह कुम्भकर्णी नींद सो रही सरकार जागे तथा किसानों की सुध ले।