5000000 मांगने वाले कश्मीरी कारोबारी पति पर केस
इंदौर,महिला थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर कश्मीरी कारोबारी पति व सास-ससुर के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि पति 50 लाख रुपए की मांग कर रहा है। महिला एसबीआई बैंक में मैनेजर है और नौ वर्षों में करीब 25 लाख रुपए दे चुकी है।पुलिस के मुताबिक श्रीनगर एक्सटेंशन निवासी 34 वर्षीय साईमा खान की शिकायत पर पति नदीम अहमद गुरु निवासी कश्मीर बादाम बाग टाउन सोपोर बारामुला कश्मीर, ससुर अब्दुल सत्तार गुरु और सास नसीमा बेगम के खिलाफ केस दर्ज किया है। साईमा ने बताया कि नदीम गुरु इंदौर में ही पढ़ाई करता था। इस दौरान दोनों ने 20 अप्रैल 2010 को दोनों परिवारों की रजामंदी से निकाह कर लिया।उनका चार साल का एक बेटा भी है। पिता ने शादी में करीब 25 लाख रुपए खर्च किए थे। शादी के बाद भी कारोबार के लिए करीब 25 लाख दे दिए और खजराना रोड पर दुकान खुलवाई। लेकिन आरोपित 50 लाख रुपए की मांग करने लगे। पति पीड़िता के साथ मारपीट करने लगा। पुलिस ने मामले की जांच की और बुधवार रात केस दर्ज कर लिया। इसके पूर्व पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया और काउंसलिंग करवाई। नदीम ने कहा कि वह पत्नी को साथ रखना चाहता है। उसने रुपए मांगने से भी इनकार किया। लेकिन महिला ने साथ रहने से मना कर दिया और केस दर्ज करवा दिया।