वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पहुँची खजराना, मिली आम जनता से
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर खुश हुए नागरिक
इंदौर ।शहर की दबंग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र शनिवार की रात 8 बजे के लगभग खजराना में आम जनता के बीच पहुँची। मीटिंग में पहुँचकर जनता से रूबरू हुई।
खजराना स्थित कालका माता मंदिर हाल में उक्त मीटिंग आयोजित की गई। इस मौके पर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र ने लोगों को अपने उदबोधन में बताया कि जो भी पुलिस अधिकारी गलत चलेगा ओर भष्ट्राचार करेगा वह आगे या पीछे सस्पेंड होता है और जनता ही उसे सस्पेंड करवाती है। वह ज्यादा नही चल पाता है क्योंकि हम जनता के सेवक है ओर हमे आपके साथ मिलकर काम करना है। वही आगे डीआईजी ने बोला कि समाज को अच्छा बनाने और व्यवस्था को बेहतर बनाने में आप भी सहयोग करें। हम भी व्यवस्था का एक अंग है। हर तरह के लोग हर जगह है, कुछ हम में भी है तो कुछ आप मे भी । आवश्यकता है कि अच्छी सोच रखने वालों को एकजुट होना पड़ेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के इस शानदार उदबोधन से हाल तालियों की गूंज उठा। इस अवसर पर एडिशनल एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, सीएसपी एस.के. तोमर, थाना प्रभारी प्रीतमसिंह ठाकुर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।