फिर टली पुलिस कमिश्नर प्रणाली उच्च अधिकारियों के तर्क पर
मध्य प्रदेश की बहुचर्चित पुलिस कमिश्नर प्रणाली एक बार फिर टाय टाय फिस्स हो गई है और ठंडे बस्ते में चली गई है . चर्चा में तो यह था कि 15 अगस्त को मुख्यमंत्री कमलनाथ इस पर घोषणा करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका. पता चला है कि वर्चस्व की इस लड़ाई में उच्च अधिकारियों ने सीएम को यह कन्वींस करवा दिया कि अभी यह सही समय नहीं है.
ज्ञात रहे कि 14 अगस्त को मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश में इंदौर और भोपाल में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने के संबंध में कई स्तर पर चर्चा की थी और ऐसा लग रहा था कि अगले दिन 15 अगस्त को मुख्यमंत्री इस बारे में अधिकृत घोषणा करेंगे लेकिन इसी बीच कई अधिकारियों ने उनसे मिलकर उसके विपक्ष में तर्क दिए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने अभी फिलहाल इस सिस्टम को लागू करना टाल दिया है लेकिन इसे स्थाई रूप से समाप्त नहीं किया है.
ज्ञात रहे कि 2002 में तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पुलिस कमिश्नर प्रणाली को लागू करने की प्रयास किए थे लेकिन अंततः वे इसे लागू नहीं करवा सके. यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में क्या कमलनाथ इस प्रणाली को मध्य प्रदेश में लागू करवा पाएंगे ?