मनावर को जिला बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा
मनावर| मनावर को जिला बनाने के लिए एक सर्वदलीय बैठक हुई। विधायक डॉ. हीरा अलावा ने कहा समय की मांग है कि मनावर को जिला बनाया जाए। भौगोलिक दृष्टि से मनावर जिला बनने के लिए सक्षम है। अगर मनावर जिला बनता है तो इसमें पांच तहसील मनावर, धरमपुरी, कुक्षी, गंधवानी, डही आदि शामिल हाे जाएंगे। क्षेत्र के लोगों को अपने कार्य के लिए 75 किलोमीटर दूर धार नहीं जाना पड़ेगा। एसडीएम एसएन दर्रों ने कहा शासकीय स्तर पर जिला बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। भाजपा नेता नारायण सोनी, कांग्रेस नेता महेंद्रसिंह पीपरीमान, ओम सोलंकी, संदीप अग्रवाल, शहर काजी डॉ. जमील सिद्दीकी, देवराम पाटीदार, विपिन गंगवाल आदि ने संबोधित किया। थाना प्रभारी संजय रावत, सीएमओ कैलाशचंद कर्मा भी शामिल हुए। संचालन नारायण जोहरी ने किया। आभार बाबूलाल सिसौदिया ने माना।