Monday, August 26, 2019

 कैलाश विजयवर्गी का हमला विपक्ष पर राजनीति देश हित में नहीं।

 कैलाश विजयवर्गी का हमला विपक्ष पर राजनीति देश हित में नहीं।


भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्ष के नेताओं के श्रीनगर दौरे को लेकर बयान दिया है। विजयवर्गीय ने कहा कि देशहित के निर्णय में राजनीति नहीं की जानी चाहिए। राहुल गांधी और विपक्ष जिस तरह की पॉलिटिक्स कर रहे हैं वो देशहित में नहीं है। 


कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि जवाहर लाल नेहरू ने गलती की और कांग्रेस उसी लाइन पर चलकर महापाप कर कर रही है। विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी देने पर भी तंज कसा। 
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की क्षमता का महाराष्ट्र में भी पता लग जाएगा, जनता को बार-बार गलतफहमी में नहीं रखा जा सकता। उन्होंने कहा, लोगों की गलतफहमी दूर हो चुकी है।