Saturday, August 24, 2019

डी एस पी को मारा तमाचा पेशे से डॉक्टर











 


































   डी एस पी को मारा तमाचा पेशे से डॉक्टर


मर जाऊंगी...मर जाऊंगी की रट लगाते हुए एक युवती रचना नगर स्थित अंडर ब्रिज के ऊपर रेल पटरी पर जाकर लेट गई। माजरा भांपते हुए कुछ लोग उसकी जान बचाने के लिए पहुंचे। वहां से गुजर रहे डीएसपी ट्रैफिक ने भी दौड़ लगाई और युवती को ट्रैक से हटाने की कोशिश की। युवती तमाचे मारते हुए डीएसपी से गुत्थम-गुत्था हो गई। इस दौरान दूसरे ट्रैक से एक ट्रेन भी धड़धड़ाते हुए गुजरी। किसी तरह पुलिस ने युवती को काबू कर अभिरक्षा में लिया।


युवती पेशे से डॉक्टर है और पारिवारिक कारणों से अवसाद ग्रस्त है। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी है। गुरुवार शाम करीब 4 बजे प्रेस कॉम्पलेक्स स्थित रचना नगर अंडर ब्रिज के ऊपर रेलवे ट्रैक की तरफ बदहवास जा रही युवती को देखकर लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। इस बीच वहां से गुजर रहे डीएसपी ट्रैफिक पराग खरे को एक प्रेस में काम करने वाले बबलू और कन्हैया नाम के मैकेनिक ने रोका।


उन्होंने बताया कि एक युवती खुदकशी के इरादे से ट्रैक पर लेट गई है। डीएसपी दौड़ लगाकर युवती के पास पहुंचे, लेकिन उन्हें आता देख युवती ने आगे दौड़ लगाना शुरू कर दिया। किसी तरह पीछा कर खरे ने युवती का हाथ पकड़ा तो वह उनसे गुत्थम-गुत्था हो गई। दोनों ट्रैक पर गिर पड़े। इस दौरान दूसरी लाइन से एक ट्रेन भी गुजरी। इस दौरान युवती ने डीएसपी को तमाचे मारना शुरू कर दिए और वर्दी खींचना शुरू कर दी।


डीएसपी खरे किसी तरह युवती को काबू कर कंधे पर लादकर जिप्सी तक लाए। इसके बाद उसे एमपी नगर थाने ले जाया गया। पूछताछ में पता चला कि 28 वर्षीय युवती होम्योपैथिक डॉक्टर है। उसका अशोकागार्डन में क्लीनिक है। उसका पति इंदौर में कपड़े का व्यापार करता है। लेकिन दोनों के बीच विवाद है। इस वजह से युवती अकेली रहती है। पांच माह पहले उसके पिता की भी मौत हो चुकी है। इस वजह से वह अवसाद का शिकार हो गई 


एमपी नगर पुलिस के मुताबिक युवती का भाई जबलपुर में रहता है। उसे सूचना दे दी गई है। करीब 3 घंटे तक समझाइश देने के बाद युवती का व्यवहार भी काफी हद तक सामान्य हो गया है।