Monday, August 19, 2019

2016 का एक और फर्जीवाड़ा उजागर पुलिस भर्ती मैं

2016 का एक और फर्जीवाड़ा उजागर पुलिस भर्ती मैं


फिंगरप्रिंट जांच से पता चला कि परीक्षा किसी और ने दी और भर्ती  होने कोई और आ गया मेनपाल पिता  सुबेह सिह निवासी हरियाणा के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज हुआ है पुलिस विभाग में एसआई कंप्यूटर प्रधान आरक्षक व आरक्षक पद के लिए भर्ती परीक्षा वर्ष 2016 में आयोजित की थी  प्रेस्टीज I   इंस्टीट्यूट   आफ इंजीनियरिंंग मैनेजमेंट एंड  रिचार्ज इसके स्कीम नंबर 74 भीसेंटर बना था यह परीक्षा देकर मेनपाल चयनित हुआ था नौकरी ज्वाइन के समय फिंगरप्रिंट मिलान के लिए भेजे तो मैच नहीं  हुुए।प्रथम वाहिनी विशेष बल के सेनानी ने जांच की तो खुलासा हुआ   यानी परीक्षा किसी और ने दी और ज्वाइन कोई और करने आया था जांच रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज हुआ है अभी गिरफ्तारी नहींं हुई है वर्ष 2016 की परीक्षा में 3 परीक्षार्थियों द्वारा फर्जीवाड़ा करने का केस गत दिनों छोटी ग्वालटोली पुलिस ने दर्ज किया था