Saturday, August 31, 2019

19 लाख से अधिक लोग बाहर एनएससी की लिस्ट जारी

 


19 लाख से अधिक लोग बाहर एनएससी की लिस्ट जारी


केंद्र सरकार और असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने असम के लोगों को भरोसा दिलाया है कि लिस्ट में नाम न होने पर किसी भी व्यक्ति को हिरासत में नहीं लिया जाएगा और उसे अपनी नागरिकता साबित करने का हरसंभव मौका दिया जाएगा.सरकार ने अपील दायर करने की समय सीमा भी 60 से बढ़ाकर 120 दिन कर दी है.ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट में कहा कि "एनआरसी की लिस्ट में नाम नहीं आने वाले लोगों को जरा भी घबराने की ज़रूरत नहीं क्योंकि गृहमंत्रालय ने पहले ही सुनिश्चित कर दिया है जिनका नाम इस लिस्ट में नहीं होगा उनको फॉरनर्स ट्रिब्यूनल्स में जाकर अपील करने का अधिकार होगा. इस मामले में सरकार की तरफ से उनकी हरसंभव मदद की जाएगी." ऐसे में सभी लोग शांति और क़ानून व्यवस्था बनाए रखें."कहइस दौरान लोगों में भय और घबराहट साफ़ देखी जा सकती है लेकिन अभी तक स्थिति शांत है.इस वक़्त असम की राजधानी गुवाहाटी में मौजूद हैं. उनसे मिली जानकारी के मुताबिक़ असम के लोग अपने लिस्ट में अपना और अपने परिजनों का नाम देखने के लिए आस-पास के एनआरसी केंद्रों में इकट्ठे होने शुरू हो गए हैं.सुरक्षा के मद्देनज़र राज्य में बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किए हैं और लोगों को किसी भी तरह की फ़ेक न्यूज़ या अफ़वाहों के झांसे में न आने की सलाह दी गई है.डीजीपी कुलधर सैकिया ने बताया, "अगर कोई सोशल मीडिया के जरिए फ़ेक न्यूज़, नफ़रत या अफ़वाह फैलाने की कोशिश करता है तो उसे बख़्शा नहीं जाएगा.''दरअसल राज्य में अवैध तरीक़े से घुस आए तथाकथित बंगलादेशियों के ख़िलाफ़ असम में हुए छह साल लंबे जनांदोलन का नतीजा है.आसान भाषा में हम एनआरसी को असम में रह रहे भारतीय नागरिकों की एक लिस्ट के तौर पर समझ सकते हैं.इस जन आंदोलन के बाद असम समझौते पर दस्तख़त हुए थे और साल 1986 में सिटिज़नशिप ऐक्ट में संशोधन कर उसमें असम के लिए विशेष प्रावधान बनया गया.असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटिजेंस (एनआरसी) को सबसे पहले 1951 में बनाया गया था ताकि ये तय किया जा सके कि कौन इस राज्य में पैदा हुआ है और भारतीय है और कौन पड़ोसी मुस्लिम बहुल बांग्लादेश से आया हुआ हो सकता है.इस रजिस्टर को पहली बार अपडेट किया जा रहा है. इसमें उन लोगों को भारतीय नागरिक के तौर पर स्वीकार किया जाना है जो ये साबित कर पाएं कि वे 24 मार्च 1971 से पहले से राज्य में रह रहे हैं.ये वो तारीख है जिस दिन बांग्लादेश ने पाकिस्तान से अलग होकर अपनी आज़ादी की घोषणा की थी.30 जुलाई 2018 में सरकार ने एक फ़ाइनल ड्राफ़्ट प्रकाशित किया था जिसमें तकरीबन 41 लाख लोगों का नाम नहीं थे, जो असम में रह रहे हैं. इसमें बंगाली लोग हैं, जिनमें हिंदू और मुस्लिम दोनों शामिल हैं.भारत सरकार का कहना है कि राज्य में ग़ैर क़ानूनी रूप से रह रहे लोगों को चिह्नित करने के लिए ये रजिस्टर ज़रूरी है.बइसके बाद सरकार ने लोगों को एक मौका और दिया. इसके लिए उन्हें अपनी 'लेगेसी' और 'लिंकेज' को साबित करने वाले काग़ज़ एनआरसी के दफ्तर में जमा करने थे.एक आख़िरी मौका और मिला...इन काग़ज़ों में 1951 की एनआरसी में आया उनका नाम, 1971 तक की वोटिंग लिस्ट में आए नाम, ज़मीन के काग़ज़, स्कूल और यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के सबूत, जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता के वोटर कार्ड, राशन कार्ड, एलआईसी पॉलिसी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, रेफ़्यूजी रजिस्ट्रेशन सर्टिफ़िकेट जैसी चीज़ें शामिल हैं.


 


 


Thursday, August 29, 2019

खेल दिवस पर फिट इंडिया अभियान की शुरुआत करेंगे पीएम




 










खेल दिवस पर फिट इंडिया अभियान की शुरुआत करेंगे पीएम





 गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर 'फिट इंडिया अभियान'की शुरुआत करेंगे। इसका मकसद देश में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना है। बता दें कि हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के जन्मदिन के मौके पर देश में हर साल 29 अगस्त का दिन खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अभियान की शुरुआत दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम से करेंगे।


फिट इंडिया अभियान में उद्योग जगत, फिल्मी जगत, खेल जगत के अलावा अन्य अनेक हस्तियां शामिल होंगी। इस अभियान पर भारत सरकार के खेल मंत्रालय के अलावा, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, पंचायती राज मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय जैसे मंत्रालय आपसी तालमेल से काम करेंगे। 





नेहरू और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया कश्मीर के हालात पर मायावती ने

नेहरू और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया कश्मीर के हालात पर मायावती ने



बसपा प्रमुख मायावती ने कश्मीर के हालात के लिए देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को ज़िम्मेदार ठहराते हुए एक बार फिर दोहराया कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया जाना देश के हित में है.


उन्होंने कहा कि कश्मीर में हालात सामान्य होने तक विपक्षी दलों को संयम से काम लेना चाहिए.


बुधवार को एक बार फिर बसपा प्रमुख चुनी गईं मायावती ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर भी कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधान के पक्ष में नहीं।


उन्होंने राहुल गांधी और विपक्ष के नेताओं के कश्मीर जाने की कोशिश को भी आड़े हाथों लिया. मायावती ने कहा कि अगर इनके कश्मीर जाने से हालात थोड़े भी बिगड़ जाते तो क्या केंद्र सरकार इसका दोष इन पार्टियों पर नहीं थोपती?उन्होंने कहा कि वास्तव में इस समस्या की मूल जड़ में कांग्रेस और पंडित नेहरू हैं.



Wednesday, August 28, 2019

 एटीएम फ्रॉड के मामले में भारत पांचवें स्थान पर अमेरिका हम से आगे

 


 एटीएम फ्रॉड के मामले में भारत पांचवें स्थान पर अमेरिका हम से आगे


एटीएम कार्ड का नंबर पूछे बिना और कार्ड बदले बिना ही खाते से पैसे निकालने का खेल लगातार जारी है. वहीं, सरकार और बैंक भी अपने स्तर पर इसे रोकने के लिए कई योजनाओं पर विचार कर रहे हैं. एटीएम फ्रॉड को रोकने के लिए दिल्ली स्टेट लेवल बैंकर्स कमिटी ने दो एटीएम ट्रांजैक्शन के बीच में छह से 12 घंटे का समय रखने का सुझाव दिया है, तो केनरा बैंक ने 10000 से अधिक रुपये एटीएम से निकालने के लिए पिन जरुरी कर दिया है.


 पिन डाले बिना अब एटीएम से पैसे नहीं निकाले जा सकेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2018-19 में एटीएम फ्रॉड के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. वित्त वर्ष 2017-18 में जहां एटीएम फ्रॉड के 911 मामले सामने आये, वहीं वित्त वर्ष 2018-19 में एटीएम फ्रॉड के कुल मामले बढ़कर 980 हो गये. 

 

आरबीआइ के आंकड़ों के मुताबिक, भले ही एटीएम फ्रॉड के मामले में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन फ्रॉड में शामिल राशि में कमी दर्ज की गयी है. जहां वित्त वर्ष 2017-18 में 65.3 करोड़ रुपयों का नुकसान हुआ था, तो वहीं वित्त वर्ष 2018-19 में 21.4 करोड़ रुपयों का ही नुकसान हुआ है. हालांकि, इन आंकड़ों में एक लाख से नीचे के मामले शामिल नहीं थे.

 

महाराष्ट्र में एटीएम फ्रॉड की सबसे ज्यादा केस : साल 2018-19 के दौरान महाराष्ट्र में एटीएम धोखाधड़ी के 233 मामले दर्ज किये गये. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में दिल्ली में एटीएम धोखाधड़ी के 179 केस दर्ज किये गये. हाल के महीनों में कार्ड की क्लोनिंग के मामले भी सामने आये हैं जिसमें बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक शामिल थे.


  • 1969 में यूएस में लॉन्च हुआ था एटीएम, भारत में 1987 में एचएसबीसी ने की थी शुरुआत

  • सबसे ज्यादा धोखाधड़ी एटीएम कार्ड से

  • एटीएम और प्लास्टिक कार्ड 43%

  • मोबाइल बैंकिंग 25%

  • इंटरनेट बैंकिंग 12%

  • बैंकिंग एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर 03%


देश में एटीएम की संख्या दो साल में 597 घट कर 2,21,703 रह गयी

980 केस दर्ज हुए एटीएम फ्रॉड के वित्त वर्ष 2018-19 में, 21.4 करोड़ रुपयों का हुआ नुकसान

911 मामले सामने आये एटीएम धोखाधड़ी के वित्त वर्ष 2017-18 में, 65.3 करोड़ रुपयों की चपत

देश में एक-तिहाई लोगों ने स्वीकार किया कि उनके साथ कभी-न-कभी हो चुकी है बैंकिंग धोखाधड़ी  

 

देश लोगों के साथ हुआ फ्रॉड (% में)

मेक्सिको 56

ब्राजील 49

अमेरिका 47

ऑस्ट्रेलिया 40

भारत 37

फ्रांस 29

जर्मनी 18

नीदरलैंड 14

 

वर्ष                    रजिस्टर्ड जांच               केसहुई 

2011                      20                           19

2012                      08                            06

2013                      32                            20

2014                     183                           22

2015                     320                          28 

2016                     409                          54

2017                     911                          ...

2018                     980                          ...

 

 आरबीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक सर्कुलेशन में मौजूद नकदी के मुकाबले एटीएम से निकासी का अनुपात भारत में बाकी देशों से कम

14 याचिकाओं पर एक साथ होगी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट

14 याचिकाओं पर एक साथ होगी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट

 

जम्मू-कश्मीर को लेकर आज बड़ा दिन है. देश की सर्वोच्च अदालत में जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाने के खिलाफ आज 14 याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई होनी है. इनमें कुछ याचिका कश्मीर में लगी पाबंदियों को हटाने के लिए भी है.

 

केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ अलग अलग लोगों ने कहा था कि मनमाने ढंग से जम्मू-कश्मीर के लोगों को विश्वास में लिए बगैर फैसला किया गया. दूसरी ओर आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक भी है, बताया जा रहा है कि मोदी सरकार कश्मीर के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है.

 

सुप्रीम कोर्ट में ये याचिकाएं अवकाश प्राप्त जस्टिस हसन मसूदी, शेहला रसीद, सीताराम येचुरी, अकबर लोन सहित अन्य लोगों के  तरफ से लगाई गई हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि इन याचिकाओं में अलग अलग मुद्दे शामिल हैं. कुछ याचिकाओं में अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का विरोध है तो कुछ याचिकाओं में जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन पर सवाल है. 

 

इसके साथ ही कुछ याचिकाओं में पाबंदियों का जिक्र है. माकपा नेता सीताराम येचुरी ने भी एक याचिका दायर कर अपनी पार्टी के नेता मोहम्मद तारिगामी को पेश करने की मांग की है, जिन्हें अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया है. बता दें कि इन सभी मामलों की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की बेंच करेगी.

 

वहीं, जम्मू कश्मीर प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि जिन इलाकों में पाबंदियां हटा दी गई हैं वहां दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले जा सकते हैं, जबकि कश्मीर घाटी में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बहाल करने के लिए कोशिशें की जा रही हैं.  गुरुवार को 10 और थाना क्षेत्रों में पाबंदियां हटाई जाएंगी.

 

श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हसीब मुगल ने स्थिति का ब्यौरा देते हुए कहा कि घाटी में कहीं से भी किसी बड़ी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. बता दें कि जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को केंद्र द्वारा पांच अगस्त को रद्द किये जाने के बाद राज्य के कई हिस्सों में मोबाइल और इंटरनेट सहित कई सेवाएं बाधित हैं. 

एक ओर सुप्रीम कोर्ट में जम्मू-कश्मीर को लेकर बड़ा दिन है. तो वहीं केंद्रीय कैबिनेट की भी बैठक है, इस बैठक में कश्मीर पर बड़ा ऐलान हो सकता है. सूत्रों की मानें तो जम्मू-कश्मीर में विकास की नई नीतियों, योजनाओं को लागू करने के लिए केंद्र बड़े पैकेज का ऐलान कर सकती है.

 

गौरतलब है कि नई व्यवस्था के बाद 31 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो नए केंद्र शासित प्रदेश बन जाएंगे. राज्य में 31 अक्टूबर, 2019 से 106 केंद्रीय कानून पूरी तरह लागू हो जाएंगे, लेकिन 30 अक्टूबर तक केंद्र और राज्य के कानून लागू रहेंगे.

Tuesday, August 27, 2019

मनावर को जिला बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा



मनावर को जिला बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा






मनावर| मनावर को जिला बनाने के लिए एक सर्वदलीय बैठक हुई। विधायक डॉ. हीरा अलावा ने कहा समय की मांग है कि मनावर को जिला बनाया जाए। भौगोलिक दृष्टि से मनावर जिला बनने के लिए सक्षम है। अगर मनावर जिला बनता है तो इसमें पांच तहसील मनावर, धरमपुरी, कुक्षी, गंधवानी, डही आदि शामिल हाे जाएंगे। क्षेत्र के लोगों को अपने कार्य के लिए 75 किलोमीटर दूर धार नहीं जाना पड़ेगा। एसडीएम एसएन दर्रों ने कहा शासकीय स्तर पर जिला बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। भाजपा नेता नारायण सोनी, कांग्रेस नेता महेंद्रसिंह पीपरीमान, ओम सोलंकी, संदीप अग्रवाल, शहर काजी डॉ. जमील सिद्दीकी, देवराम पाटीदार, विपिन गंगवाल आदि ने संबोधित किया। थाना प्रभारी संजय रावत, सीएमओ कैलाशचंद कर्मा भी शामिल हुए। संचालन नारायण जोहरी ने किया। आभार बाबूलाल सिसौदिया ने माना।



25000 की रिश्वत लेते पकड़ाया सब इंजीनियर

25000 की रिश्वत लेते पकड़ाया सब इंजीनियर


सागर लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को एक जनपद पंचायत सब इंजीनियर को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर सिंह यादव ग्राम पंचायत खेजराबाग के सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप पांडे ने कार्यालय में लिखित में शिकायत की थी कि पंचायत भवन एवं सीसी रोड के बिल भुगतान के एवज में आरोपी सब इंजीनियर आशीष पस्टारिया 5 प्रतिशत रिश्वत की मांग कर रहा है।


शिकायत की जांच-पड़ताल के बाद शनिवार को लोकायुक्त की टीम ने आरोपी सब इंजीनियर आशीष को फरियादी से 25 हजार रूपए की रिश्वत लेते मकरोनिया चौराहे पर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 


 दुनिया को दिखाया भारत का दम पीएम नरेंद्र मोदी





 दुनिया को दिखाया भारत का दम पीएम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  तीन देशों की यात्रा के बाद मंगलवार अहले सुबह स्वदेश वापस आ गए हैं. इस यात्रा में उन्होंने जी-7 शिखर सम्मेलन में भी शिरकत की.  प्रधानमंत्री ने सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई विश्व नेताओं से मुलाकात कर जलवायु परिवर्तन और डिजिटल क्रांति जैसे मुद्दों पर चर्चा की.


पीएम मोदी के लिए इस यात्रा के दौरान मुश्किल क्षण भी रहे जब उन्हें अपने दोस्त और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन की खबर बहरीन में मिली. हालांकि राष्ट्र कर्तव्य को ऊपर रखते हुए पीएम मोदी आगे बढ़े और अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करते रहे. इन तीन देशों के दौरे से भारत के काफी कुछ हासिल हुआ है. 


पीएम मोदी ने फ्रांस, यूएई और बहरीन की यात्रा की. इस यात्रा में पीएम मोदी ने दुनिया को भारत का दम दिखाया. भारत के लिहाज से कूटनीतिक तौर पर पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम रहा. एक तरफ जहां पीएम मोदी को यूएई का सर्वोच्च सम्मान दिया गया, वहीं फ्रांस में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के दौरान कश्मीर पर पूरी दुनिया के सामने भारत का पक्ष मजबूती से रखा है.


बहरीन में भी सर्वोच्च सम्मान और अभूतपूर्व स्वागत किया गया. उनकी यात्रा 22 अगस्त को फ्रांस से शुरू हुई थी जिसके बाद यूएई और बहरीन होते हुए 26 अगस्त को फ्रांस आकर ही खत्म हुई है. 27 अगस्त को वो अहले सुबह भारत लौट आए हैं. 


संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे पीएम मोदी को वहां के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद ने अपने देश के सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' से नवाज़ा, जो कि भारत के लिए गर्व की बात है.इस सम्मान से पाकिस्तान को करारा झटका लगा.  पीएम मोदी ने इस सम्मान को 130 करोड़ भारतीयों का सम्मान बताया है.  कश्मीर पर पहले से ही बौखलाए पाकिस्तान ने पीएम मोदी को मिले इस सम्मान के बाद अपना गुस्सा जाहिर किया.

पाकिस्तान सीनेट के चेयरमैन सादिक संजरानी ने विरोध स्वरूप अपना यूएई दौरा तक रद्द कर दिया. इतना ही नहीं क्राउन प्रिंस और पीएम मोदी ने संयुक्त रूप से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए एक डाक टिकट भी जारी किया. साथ ही रूपे कार्ड का शुभारंभ किया गया. मध्य पूर्व में यूएई पहला ऐसा देश है, जहां रूपे कार्ड की शुरुआत

बहरीन में पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री का आगमन हुआ, सो पीएम मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. यहां पर प्रिंस खलीफा ने पीएम मोदी को विशेष आदर देते हुए एयरपोर्ट पर स्वागत किया. पीएम मोदी को यहां बहरीन के सम्मान 'द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां' से नवाजा गया. पीएम मोदी ने बहरीन नेशनल स्टेडियम में एक कार्यक्रम में 15 हजार भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया.

दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष, संस्कृति, अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन और रूपे कार्ड से संबंधित करार भी हुए. अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में इसरो और बहरीन की राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष विज्ञान एजेंसी के बीच सहयोग पर सहमति बनी है. साथ ही भारत और बहरीन के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान का एजेंडा भी तय हुआ है.

 पीएम मोदी ने अपनी यात्रा की शुरुआत और अंत फ्रांस से ही की. जी-7 का सदस्य नहीं होने के बाद भी भारत को खास न्योता मिला था. न्योता मिलने के बाद पीएम मोदी ने इस शिखर सम्मेलन में शिरकत की. सम्मलेन  से इतर पीएम मोदी ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन से मुलाकात कर रक्षा, सुरक्षा और व्यापार समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. इसके बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति मैक्रों की ओर से आयोजित डिनर में मेहमान बनकर पहुंचे.

पीएम मोदी ने अपने दौरे के आखिरी दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कश्मीर मसले पर अपनी बात साफ की. साफ कहा कि यह हमारा मसला है कोई और देश इस मामले में कष्ट न करे. भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता को लेकर उत्सुक अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी की बात का समर्थन किया. कहा कि दोनों देश आपसी बातचीत के जरिए ही इस मसले का बेहतर हल निकाल सकते हैं. ट्रंप के बायन से पाकिस्तान  हताश हुआ है. 



Monday, August 26, 2019

फातिमा बानो देश की पहली मुस्लिम महिला कोच बनी

फातिमा बानो देश की पहली मुस्लिम महिला कोच बनी


फातिमा बानो ने गीता-बबीता फाेगाट व साक्षी मलिक काे भी कैंप में ट्रेनिंग दी।


 मजहब के सांचाें काे ताेड़ कर भाेपाल की फातिमा बानो देश की पहली मुस्लिम महिला कोच बनीं ताे खुद के खर्च से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 20 खिलाड़ियों की जमात खड़ी कर दी। उन्होंने गीता-बबीता फाेगाट व साक्षी मलिक काे भी कैंप में ट्रेनिंग दी। पांच भाई-बहनाें में चाैथी फातिमा काे कुश्ती अपनाने की वजह से परिवार का अंदर तक ताेड़ देने वाला विराेध भी सहना पड़ा। तीन बहनाें ने उनका घर पर आना-जाना बंद करवा दिया। एेसे में सहारा थे ताे शाैहर शाकिर नूर जाे उनके गुरु भी हैं


 कुश्ती एसोसिएशन की दाे दिनी राज्यस्तरीय स्पर्धा के दौरान साझा कीं। शुरुआत में फातिमा जूडाे की खिलाड़ी रहीं। 44 साल की फातिमा ने कुश्ती की शुरुआत 1997 में भाेपाल से की। पिता सैयद नसरूल्ला बीएचएल में थे। मां निशा बानाे गृहिणी थीं। फातिमा 2001 में विक्रम अवाॅर्डी बनीं और यह मुकाम हासिल करने वाली वे पहली कुश्ती खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2004 से 2016 तक खेल विभाग में सेवाएं दीं। 2002 से काेच के रूप में दूसरी पारी शुरू की अाैर गांव-देहात से  ऐसी प्रतिभाएं खाेजीं जाे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकीं। इन्हें भोपाल के अखाड़ा ट्रेनिंग स्कूल में अपने खर्च से उन्होंने गढ़ा।


 कैलाश विजयवर्गी का हमला विपक्ष पर राजनीति देश हित में नहीं।

 कैलाश विजयवर्गी का हमला विपक्ष पर राजनीति देश हित में नहीं।


भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्ष के नेताओं के श्रीनगर दौरे को लेकर बयान दिया है। विजयवर्गीय ने कहा कि देशहित के निर्णय में राजनीति नहीं की जानी चाहिए। राहुल गांधी और विपक्ष जिस तरह की पॉलिटिक्स कर रहे हैं वो देशहित में नहीं है। 


कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि जवाहर लाल नेहरू ने गलती की और कांग्रेस उसी लाइन पर चलकर महापाप कर कर रही है। विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी देने पर भी तंज कसा। 
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की क्षमता का महाराष्ट्र में भी पता लग जाएगा, जनता को बार-बार गलतफहमी में नहीं रखा जा सकता। उन्होंने कहा, लोगों की गलतफहमी दूर हो चुकी है।

 जम्मू कश्मीर तरक्की की ओर अग्रसर   अब होगा विकास

 जम्मू कश्मीर तरक्की की ओर अग्रसर   अब होगा विकास


 केंद्र ने रविवार को प्रधानमंत्री किसान योजना, प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना और स्टैंड-अप इंडिया जैसी 85 जनोन्मुख विकास योजनाओं की शुरुआत की। सरकार का लक्ष्य है कि 21 मंत्रालयों के तहत आने वाली इन योजनाओं के 100 प्रतिशत कवरेज को एक महीने (30 सितंबर) के भीतर पूरा कर लिया जाए।


अटल पेंशन योजना सहित कई बीमा योजनाएं भी प्रदेश में शुरू की गई हैं और जम्मू एवं कश्मीर के सभी घरों में बिजली प्रदान करने की सरकार की योजना है। प्रधानमंत्री की विशेष पहल, जिसमें गरीब लोगों को एलपीजी कनेक्शन देना और एलपीजी व केरोसिन के लिए प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) प्रदेश के इलाकों में मिलेगा ।


इसमें भी विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ध्यान केंद्रित किया गया है। प्रधानमंत्री किसान योजना और प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना कृषि मंत्रालय के अंतर्गत आती हैं, वहीं प्रधानमंत्री जनधन योजना और स्टैंड-अप इंडिया वित्त मंत्रालय के भीतर आती हैं।


जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा, "जैसा कि हम एक सुनहरे भविष्य की ओर जा रहे हैं, मैं चाहता हूं कि राज्य का प्रत्येक नागरिक किए गए सभी बदलाव का लाभ ले। मैं चाहता हूं कि हर पात्र व्यक्ति को भारत सरकार द्वारा लागू विकास कार्यक्रमों का लाभ मिले।"


उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दश्कों में राज्य के लोगों ने अलगाववाद के एजेंडे और सीमापार से आंतक के चलते बहुत कुछ सहन किया है। राज्यपाल ने कहा, "इससे डर और आतंक का वातावरण बना और राज्य में सामाजिक-आर्थिक विकास भी बाधित हुआ।"


राज्यपाल ने आम लोगों से अपील की कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाएं। मलिक ने कहा, "मैं चाहता हूं कि आप आगे आएं और इन योजनाओं का भरपूर लाभ लें।"


 जम्मू कश्मीर का झंडा हटा लहराया तिरंगा

 जम्मू कश्मीर का झंडा हटा लहराया तिरंगा


 राष्ट्रीय घ्वज के साथ प्रदेश सचिवालय पर फहराये जाने वाले जम्मू-कश्मीर के झंडे को यहां रविवार को हटा लिया गया. इससे तीन हफ्ते पहले केंद्र सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को वापस ले लिया था. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को अपना झंडा रखने की इजाजत थी जो लाल रंग का था जिस पर खड़ी तीन सफेद पट्टियां और एक सफेद हल था. जम्मू कश्मीर के झंडे को तिरंगे झंडे के साथ प्रतिदिन सचिवालय पर फहराया जाता था. जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांटने वाला कानून प्रभाव में आने के बाद राज्य के झंडे को 31 अक्तूबर को हटाया जाना था. अधिकारियों ने बताया कि यद्यपि रविवार सुबह सचिवालय की इमारत के ऊपर केवल तिरंगा ही फहराया गया. उन्होंने बताया कि राज्य के झंडे को अन्य इमारतों से भी हटाया जायेगा. झंडे को राज्य संविधान सभा द्वारा सात जून 1952 को अपनाया गया था. झंडे पर तीन पट्टियां राज्य के तीन क्षेत्रों जम्मू, कश्मीर और लद्दाख का प्रतिनिधित्व करती थीं.

केंद्र ने पांच अगस्त को संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त कर दिया था जो कि जम्मू कश्मीर राज्य को निवास और सरकारी नौकरियों के लिए विशेष दर्जा प्रदान करते थे. संसद ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूर किया और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने का विधेयक भी पारित कर दिया. बाद में नौ अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू कश्मीर पुनर्गठन कानून, 2019 को मंजूरी प्रदान कर दी जो कि राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटता है और यह 31 अक्तूबर को अस्तित्व में आयेगा. पांच अगस्त को कश्मीर घाटी के विभिन्न हिस्सों में लगी पाबंदियां अभी बरकरार है.


Sunday, August 25, 2019

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पहुँची खजराना, मिली आम जनता से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर खुश हुए नागरिक

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पहुँची खजराना, मिली आम जनता से


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर खुश हुए नागरिक


इंदौर ।शहर की दबंग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र शनिवार की रात 8 बजे के लगभग खजराना में आम जनता के बीच पहुँची। मीटिंग में पहुँचकर जनता से रूबरू हुई।
खजराना स्थित कालका माता मंदिर हाल में उक्त मीटिंग आयोजित की गई। इस मौके पर  श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र ने लोगों को अपने उदबोधन में बताया कि जो भी पुलिस अधिकारी गलत चलेगा ओर भष्ट्राचार करेगा वह आगे या पीछे सस्पेंड होता है और जनता ही उसे सस्पेंड करवाती है। वह ज्यादा नही चल पाता है क्योंकि हम जनता के सेवक है ओर हमे आपके साथ मिलकर काम करना है। वही आगे डीआईजी ने बोला कि समाज को अच्छा बनाने और व्यवस्था को बेहतर बनाने में आप भी सहयोग करें। हम भी व्यवस्था का एक अंग है। हर तरह के लोग हर जगह है, कुछ हम में भी है तो कुछ आप मे भी । आवश्यकता है कि अच्छी सोच रखने वालों को एकजुट होना पड़ेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के इस शानदार उदबोधन से हाल तालियों की गूंज  उठा। इस अवसर पर एडिशनल एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, सीएसपी एस.के. तोमर, थाना प्रभारी प्रीतमसिंह ठाकुर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Saturday, August 24, 2019

डी एस पी को मारा तमाचा पेशे से डॉक्टर











 


































   डी एस पी को मारा तमाचा पेशे से डॉक्टर


मर जाऊंगी...मर जाऊंगी की रट लगाते हुए एक युवती रचना नगर स्थित अंडर ब्रिज के ऊपर रेल पटरी पर जाकर लेट गई। माजरा भांपते हुए कुछ लोग उसकी जान बचाने के लिए पहुंचे। वहां से गुजर रहे डीएसपी ट्रैफिक ने भी दौड़ लगाई और युवती को ट्रैक से हटाने की कोशिश की। युवती तमाचे मारते हुए डीएसपी से गुत्थम-गुत्था हो गई। इस दौरान दूसरे ट्रैक से एक ट्रेन भी धड़धड़ाते हुए गुजरी। किसी तरह पुलिस ने युवती को काबू कर अभिरक्षा में लिया।


युवती पेशे से डॉक्टर है और पारिवारिक कारणों से अवसाद ग्रस्त है। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी है। गुरुवार शाम करीब 4 बजे प्रेस कॉम्पलेक्स स्थित रचना नगर अंडर ब्रिज के ऊपर रेलवे ट्रैक की तरफ बदहवास जा रही युवती को देखकर लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। इस बीच वहां से गुजर रहे डीएसपी ट्रैफिक पराग खरे को एक प्रेस में काम करने वाले बबलू और कन्हैया नाम के मैकेनिक ने रोका।


उन्होंने बताया कि एक युवती खुदकशी के इरादे से ट्रैक पर लेट गई है। डीएसपी दौड़ लगाकर युवती के पास पहुंचे, लेकिन उन्हें आता देख युवती ने आगे दौड़ लगाना शुरू कर दिया। किसी तरह पीछा कर खरे ने युवती का हाथ पकड़ा तो वह उनसे गुत्थम-गुत्था हो गई। दोनों ट्रैक पर गिर पड़े। इस दौरान दूसरी लाइन से एक ट्रेन भी गुजरी। इस दौरान युवती ने डीएसपी को तमाचे मारना शुरू कर दिए और वर्दी खींचना शुरू कर दी।


डीएसपी खरे किसी तरह युवती को काबू कर कंधे पर लादकर जिप्सी तक लाए। इसके बाद उसे एमपी नगर थाने ले जाया गया। पूछताछ में पता चला कि 28 वर्षीय युवती होम्योपैथिक डॉक्टर है। उसका अशोकागार्डन में क्लीनिक है। उसका पति इंदौर में कपड़े का व्यापार करता है। लेकिन दोनों के बीच विवाद है। इस वजह से युवती अकेली रहती है। पांच माह पहले उसके पिता की भी मौत हो चुकी है। इस वजह से वह अवसाद का शिकार हो गई 


एमपी नगर पुलिस के मुताबिक युवती का भाई जबलपुर में रहता है। उसे सूचना दे दी गई है। करीब 3 घंटे तक समझाइश देने के बाद युवती का व्यवहार भी काफी हद तक सामान्य हो गया है।











राष्ट्रीय सम्मेलन 17 साल बाद ढाई सौ वैज्ञानिक झुकेंगे

 राष्ट्रीय सम्मेलन 17 साल बाद ढाई सौ वैज्ञानिक झुकेंगे


भारतीय गेहूं अनुसंधान केंद्र करनाल और इंदौर के क्षेत्रीय गेहूं अनुसंधान केंद्र की अगुआई में इंदौर में 24 से 26 अगस्त तक गेहूं और जौ पर राष्ट्रीय सम्मेलन होने जा रहा है। इंदौर में 17 साल बाद होने जा रहे इस सम्मेलन में देश के विभिन्न् अनुसंधान केंद्रों से लगभग 250 कृषि वैज्ञानिक शामिल होंगे। सम्मेलन के दौरान विभिन्न् अनुसंधान केंद्रों द्वारा विकसित की गई गेहूं की नई प्रजातियां प्रस्तावित की जाएंगी जिसमें इंदौर केंद्र की ओर से भी 4 किस्म रखी जाएंगी। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की हरी झंडी मिली तो इसे किसानों के लिए जारी कर दिया जाएगा। पर इससे पहले इन किस्मों को हर स्तर पर परखा जाएगा।


इंदौर केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एसवी साईंप्रसाद  कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ 25 अगस्त को रवींद्र नाट्यगृह में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर करेंगे। कार्यशाला स्थल पर कृषि प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसमें कृषक, कृषि विज्ञान केंद्र, कृषि विभाग, बीज उत्पादक और आदान व्यवसायी भी भाग लेंगे।


  श्री रामायण यात्रा 3 नवंब


  श्री रामायण यात्रा 3 नवंबर को


भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थलों की यात्रा कराने वाली 'भारतीय रेल रामायण सर्किट यात्रा' इस साल भी श्रद्धालुओं के लिए आयोजित की जाएगी. पिछले साल यह यात्रा सफल रही थी. यह ट्रेन भारत और श्रीलंका में भगवान राम के जीवन से जुड़े स्थलों पर लेकर जाती है. भारत की यात्रा ट्रेन के माध्यम से जबकि श्रीलंका की यात्रा चेन्नई से विमान के जरिए होगी.


रेलवे ने शुक्रवार को बताया कि रेलवे की कैटरिंग एवं पर्यटन कॉर्पोरेशन आईआरसीटीसी ने 2018 में विशेष पर्यटन ट्रेनों से चार पैकेज चलाए थे. पिछले बार की तरह ही इस साल भी नवंबर में दो यात्रा पैकेज आएगा. भारतीय स्थलों की 16 दिन और 17 रात की यात्रा का कुल खर्चा जहां प्रत्येक यात्री को 16,065 जमा करना होगा. वहीं श्रीलंका जाने वालों को 36,950 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा.


पहली ट्रेन के जयपुर से रवाना होगी और दिल्ली से होते हुए गुजरेगी. 16 दिन और 17 रात की इस यात्रा में श्रीलंका में 'रामायण' से जुड़े स्थल भी शामिल हैं. वहीं दूसरी ट्रेन 'रामायण एक्सप्रेस' मध्य प्रदेश के इंदौर से 18 नवंबर को यात्रा शुरू करेगी और वाराणसी से होकर गुजरेगी. वहीं इसी तरह की एक अन्य ट्रेन मदुरै से आने वाले महीनों में रवाना होगी. पिछले साल पहली बार 14 दिसंबर को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से भारत और श्रीलंका के लिए यात्रा शुरू हुई थी और सारी सीटें भरी हुई थी.


भारतीय स्थलों में अयोध्या का राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी, नंदीग्राम का भारत मंदिर, बिहार में सीतामढ़ी का सीता माता मंदिर, वाराणसी का तुलसी मानस मंदिर और संकट मोचन मंदिर, उत्तर प्रदेश में सीतामढ़ी का सीता समाहित स्थल, त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर और प्रयाग का भारद्वाज आश्रम तथा श्रृंगवेरपुर में श्रृंगी ऋषि मंदिर, चित्रकुट में रामघाट और सती अनुसुय्या मंदिर, नासिक में पंचवटी, हम्पी अनजनद्री हिल और हनुमान जन्म स्थल तथा रामेश्वरम में ज्योतिर्लिंग शिव मंदिर शामिल है.


श्रीलंका में सीता माता मंदिर, अशोक वाटिका, विभिषण मंदिर और मुन्नेश्वर-मुन्नावरी का शिव मंदिर समेत कई स्थल हैं.


भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थलों की यात्रा कराने वाली 'भारतीय रेल रामायण सर्किट यात्रा' इस साल भी श्रद्धालुओं के लिए आयोजित की जाएगी. पिछले साल यह यात्रा सफल रही थी. यह ट्रेन भारत और श्रीलंका में भगवान राम के जीवन से जुड़े स्थलों पर लेकर जाती है. भारत की यात्रा ट्रेन के माध्यम से जबकि श्रीलंका की यात्रा चेन्नई से विमान के जरिए होगी.

रेलवे ने शुक्रवार को बताया कि रेलवे की कैटरिंग एवं पर्यटन कॉर्पोरेशन आईआरसीटीसी ने 2018 में विशेष पर्यटन ट्रेनों से चार पैकेज चलाए थे. पिछले बार की तरह ही इस साल भी नवंबर में दो यात्रा पैकेज आएगा. भारतीय स्थलों की 16 दिन और 17 रात की यात्रा का कुल खर्चा जहां प्रत्येक यात्री को 16,065 जमा करना होगा. वहीं श्रीलंका जाने वालों को 36,950 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा.

पहली ट्रेन के जयपुर से रवाना होगी और दिल्ली से होते हुए गुजरेगी. 16 दिन और 17 रात की इस यात्रा में श्रीलंका में 'रामायण' से जुड़े स्थल भी शामिल हैं. वहीं दूसरी ट्रेन 'रामायण एक्सप्रेस' मध्य प्रदेश के इंदौर से 18 नवंबर को यात्रा शुरू करेगी और वाराणसी से होकर गुजरेगी. वहीं इसी तरह की एक अन्य ट्रेन मदुरै से आने वाले महीनों में रवाना होगी. पिछले साल पहली बार 14 दिसंबर को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से भारत और श्रीलंका के लिए यात्रा शुरू हुई थी और सारी सीटें भरी हुई थी.

भारतीय स्थलों में अयोध्या का राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी, नंदीग्राम का भारत मंदिर, बिहार में सीतामढ़ी का सीता माता मंदिर, वाराणसी का तुलसी मानस मंदिर और संकट मोचन मंदिर, उत्तर प्रदेश में सीतामढ़ी का सीता समाहित स्थल, त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर और प्रयाग का भारद्वाज आश्रम तथा श्रृंगवेरपुर में श्रृंगी ऋषि मंदिर, चित्रकुट में रामघाट और सती अनुसुय्या मंदिर, नासिक में पंचवटी, हम्पी अनजनद्री हिल और हनुमान जन्म स्थल तथा रामेश्वरम में ज्योतिर्लिंग शिव मंदिर शामिल है.

श्रीलंका में सीता माता मंदिर, अशोक वाटिका, विभिषण मंदिर और मुन्नेश्वर-मुन्नावरी का शिव मंदिर समेत कई स्थल हैं.


Friday, August 23, 2019

सिंधिया राजवंश के प्राचीन जेवरात से जन्माष्टमी

सिंधिया राजवंश के प्राचीन जेवरात से जन्माष्टमी


ग्वालियर. यहां फूलबाग गोपाल मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान राधाकृष्ण का श्रृंगार करीब 50 करोड़ रुपए के जेवरातों से होगा। सिंधिया राजवंश के ये प्राचीन जेवरात मध्यभारत की सरकार के समय गोपाल मंदिर को सौंप दिए गए थे। इन बेशकीमती जेवरातों में हीरे और पन्ना जड़ित हैं। राधाकृष्ण के इस प्रकार के श्रृंगार को देखते हुए जन्माष्टमी पर नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन और पुलिस प्रशासन ने मंदिर में व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए है


गोपाल मंदिर में स्थापित भगवान राधाकृष्ण की प्रतिमा को इन जेवरात से सुसज्जित करने की परंपरा आजादी के पूर्व से है। उस समय सिंधिया राजपरिवार के लोग व रियासत के मंत्री, दरबारी व आम लोग जन्माष्टमी पर दर्शन को आते थे। उस समय भगवान राधाकृष्ण को इन जेवरातों से सजाया जाता था। आजादी के बाद मध्यभारत की सरकार बनने के बाद गोपाल मंदिर, उससे जुड़ी संपत्ति जिला प्रशासन व निगम प्रशासन के अधीन हो गई है। 


नगर निगम ने इन जेवरातों को बैंक लॉकर में रखवा दिया। वर्षों तक ये लॉकरों में रखे रहे। इसके बाद साल 2007 में डॉ. पवन शर्मा ने निगमायुक्त की कमान संभाली। उन्होंने निगम की संपत्तियों की पड़ताल कराई, उसमें इन जेवरातों की जानकारी मिली। उसके बाद तत्कालीन महापौर विवेक शेजवलकर और निगमायुक्त ने गोपाल मंदिर में जन्माष्टमी के दिन भगवान राधाकृष्ण की प्रतिमाओं को इन जेवरातों से श्रृंगार कराने की परंपरा शुरू कराई। उसके बाद से तत्कालीन आयुक्त इस परंपरा का पालन कर रहे हैं। इन जेवरातों में हीरे-जवाहरात से जड़ा स्वर्ण मुकुट, पन्ना और सोने का सात लड़ी का हार, 249 शुद्ध मोती की माला, हीरे जडे कंगन, हीरे व सोने की बांसुरी, प्रतिमा का विशालकाय चांदी का छत्र, 50 किलो चांदी के बर्तन, भगवान श्रीकृष्ण व राधा के झुमके, सोने की नथ, कंठी, चूडियां, कड़े समेत अन्य बहुत सा सामान शामिल है।जेवरातों की बाजार दर काफी ज्यादा होने के कारण जन्माष्टमी के दिन यहां 200 से अधिक जवान तैनात किए जाएंगे। पूरा गोपाल मंदिर पुलिस छावनी में तब्दील होगा। इस बार भी भगवान राधाकृष्ण के दर्शन हेतु डेढ़ से दो लाख भक्तों के आने की संभावना है।


 अफगानिस्तान से आतंकवादियों को लाने की योजना पाकिस्तान।



 अफगानिस्तान से आतंकवादियों को लाने की योजना पाकिस्तान






सूत्रों ने गुप्तचर एजेंसियों की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि इसके अलावा जैशे मोहम्मद के करीब 15 आतंकवादी कश्मीर में घुसपैठ के लिए नियंत्रण रेखा के पाकिस्तान की ओर लिपा घाटी में आतंकवादी शिविरों में इंतजार में बैठे हैं। सूत्रों ने बताया कि गुप्तचर सूचना के अनुसार पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह अगले कुछ सप्ताहों में कई प्रमुख भारतीय शहरों में प्रमुख प्रतिष्ठानों को निशाना बना सकते हैं।


कई आतंकी हमले करने की योजना


उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की योजना कश्मीर में एक के बाद एक कई आतंकवादी हमले करने की है ताकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष यह दिखाया जा सके कि भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के निर्णय के बाद घाटी में स्थिति तेजी से बिगड़ रही है।


एक सैन्य सूत्र ने कहा, ''हमारे पास इसकी विश्वसनीय खुफिया सूचना है कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान से 100 से अधिक कट्टर आतंकवादियों को ला रहा है और उन्हें अगले कुछ सप्ताहों में कश्मीर भेजा जाएगा।''


रऊफ असगर ने आतंकियों के साथ की बैठक


सूत्रों ने दावा किया कि जैशे मोहम्मद प्रमुख मौलाना मसूद अजहर के भाई मुफ्ती रऊफ असगर ने गत 19 अगस्त और 20 अगस्त को आतंकवादी समूह के बहावलपुर मुख्यालय में समूह के शीर्ष कमांडरों के साथ बैठक की थी। इसका प्राथमिक एजेंडा कट्टर आतंकवादियों को कश्मीर में भेजना था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के खिलाफ कश्मीर पर उसके निर्णय के बाद भड़काऊ बयान दे रहे हैं। उन्होंने हाल में यह भी संकेत किया था कि पुलवामा जैसा हमला फिर से हो सकता है।


सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान का आकलन है कि कश्मीर में स्थानीय आतंकवादी अच्छी तरह से प्रशिक्षित नहीं है। घाटी में आतंकवाद निरोधक अभियानों के चलते इन आतंकवादियों के बीच नेतृत्व का संकट भी है। उन्होंने कहा कि इसी कारण से पाकिस्तान, अफगानिस्तान से आतंकवादियों को लाने की योजना बना रहा है। सूत्रों ने दावा किया कि जम्मू कश्मीर को लेकर भारत के निर्णयों के मद्देनजर पाकिस्तान ने भारत विरोधी दुष्प्रचार के लिए अपने सभी विदेशी मिशनों में कश्मीर डेस्क बनाया है।





Thursday, August 22, 2019

हाई कोर्ट का नोटिस इंदौर सांसद को

हाई कोर्ट का नोटिस इंदौर सांसद को



 


मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने इस बार के लोकसभा चुनावों के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के इस्तेमाल में गड़बड़ी का आरोप लगाने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान इंदौर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद शंकर लालवानी को सोमवार को नोटिस जारी किया। लालवानी तीन महीने पहले संपन्न चुनावों के दौरान देशभर में सबसे ज्यादा वोट पाकर संसद के निचले सदन पहुंचे हैं।
उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ की न्यायमूर्ति वंदना कसरेकर ने इंदौर क्षेत्र में पराजित कांग्रेस उम्मीदवार पंकज संघवी की ओर से दायर याचिका पर लालवानी से पांच हफ्ते में जवाब मांगा। वर्ष 1951 के जन प्रतिनिधित्व कानून के तहत दायर याचिका में लोकसभा सांसद के रूप में लालवानी के निर्वाचन को चुनौती देते हुए इसे शून्य घोषित करने की गुहार की गयी है।
संघवी के वकील अभिनव धनोदकर ने बताया कि मेरे मुवक्किल ने अपनी याचिका में इंदौर क्षेत्र में मई में संपन्न लोकसभा चुनावों में ईवीएम के इस्तेमाल में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। याचिका में कहा गया है कि मतदान और मतगणना के वक्त ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर निर्वाचन आयोग की तय प्रक्रिया तथा नियम-कायदों का पालन नहीं किया गया जिसका चुनावों में लालवानी को अनुचित फायदा मिला।'
सांसद की दौड़ में पहली बार शामिल होने के बावजूद लालवानी ने भाजपा उम्मीदवार के तौर पर इंदौर क्षेत्र में 10 लाख 68 हजार 569 मत हासिल कर विजय हासिल किया और इस सीट पर अपनी पार्टी का 30 साल पुराना कब्जा बरकरार रखा था। उन्होंने अपने नजदीकी प्रतिद्वन्द्वी कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी को पांच लाख 47 हजार 754 वोटों के विशाल मतों के अंतर से हराया था।

सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली लुक आउट सर्कुलर जारी हाई वोल्ट ड्रामा के बाद गिरफ्तार पी चिदंबरम

 


 


सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली लुक आउट सर्कुलर जारी हाई वोल्ट ड्रामा के बाद गिरफ्तार पी चिदंबरम


आइएनएक्स मीडिया घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत की उम्मीद लगाये पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को फौरी राहत नहीं मिली है.  दिल्ली हाइकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर चिदंबरम की याचिका पर तुरंत सुनवाई की मांग शीर्ष अदालत ने ठुकरा दी. 


अब शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई होगी. उधर, हाइकोर्ट के फैसले के बाद से चिदंबरम लापता थे, लेकिन बुधवार की शाम अचानक सामने आये. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. 

 

चिदंबरम ने खुद के फरार होने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि मुझे और मेरे बेटे कार्ति चिदंबरम को फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं आइएनएक्स मीडिया केस में आरोपी नहीं हूं. उन्होंने सरकार पर ही हमला बोलते हुए कहा कि मैं और मेरा परिवार किसी केस में आरोपी नहीं स्वतंत्रता लोकतंत्र की सबसे बड़ी जीत है. इस बीच इडी ने उनके देश छोड़ने की आशंका के मद्देनजर लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. इस पर चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने सवाल उठातेे हुए  कहा कि मेरे क्लाइंट कहीं भाग नहीं रहे और न ही छुपे हैं.  इसके बावजूद उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया.  

 

बिना लिस्टिंग के सुनवाई से कोर्ट का इंकार

इससे पहले बुधवार की सुबह चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने पहली याचिका जस्टिस एनवी रमना की पीठ के सामने पेश की. जस्टिस रमना की पीठ ने केस के बिना लिस्टिंग हुए सुनवाई से इंकार कर दिया. याचिका को चीफ जस्टिस के पास भेज दिया. इस संबंध में कोई सूचना नहीं मिली, तो लंच के बाद जस्टिस रमना की बेंच के सामने ही सिब्बल ने दोबारा याचिका पेश की.

 

 सिब्बल के जोर देने के बाद जस्टिस रमना ने कहा कि यदि सीजेआइ उन्हें आदेश देते है, तो वह इस मामले की सुनवाई कर सकते हैं. फिर चिदंबरम के 11 वकीलों की टीम सीजेआइ के कोर्ट में पहुंची, जहां अयोध्या मामले की सुनवाई चल रही थी. हालांकि, मामले की सुनवाई समाप्त होने के बाद चिदंबरम की टीम सीजेआइ के समक्ष मसले को नहीं रख पायी. इससे पहले कोर्ट ने चिदंबरम की याचिका को भी दोषपूर्ण बताया था, जिसे बाद में दूर कर िलया गया.

चिदंबरम के समर्थन में राहुल व प्रियंका 

राहुल गांधी व प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने चिदंबरम के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए दावा किया कि मोदी सरकार सत्ता का दुरुपयोग करके पूर्व केंद्रीय मंत्री का चरित्रहनन कर रही है. राहुल ने आरोप लगाया कि चरित्रहनन करने के लिए केंद्र सरकार इडी, सीबीआइ और 'बिना रीढ़ वाले मीडिया' का इस्तेमाल कर रही है. 

मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. प्रियंका ने आरोप लगाया कि सरकार शर्मनाक तरीके से चिदंबरम के पीछे पड़ी है, क्योंकि वह बेहिचक सच बोलते हैं सरकार की नाकामियों को सामने लाते हैं. मैं चिदंबरम के साथ हूं.

सभी एयरपोर्ट पर अलर्ट

देश के सभी एयरपोर्ट को पी चिदंबरम पर जारी लुकआउट सर्कुलर की जानकारी दी गयी है. यदि चिदंबरम देश से बाहर जाने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें इजाजत नहीं दी जायेगी. चिदंबरम के वकील सलमान खुर्शीद ने कहा है कि उन्हें भी नहीं पता है कि पी चिदंबरम कहां हैं? 

सीबीआइ-इडी की कैविएट

सुप्रीम कोर्ट में इडी और सीबीआइ की तरफ से कैविएट दाखिल किया गया है कि अदालत उनकी दलील सुने बिना कोई फैसला ना सुनाये. कैविएट दाखिल करने का मकसद यह होता है कि अदालत सिर्फ याचिकाकर्ता की दलीलों को सुन कर  फैसला न दे दे, बल्कि सामने वाले की भी दलील सुने.

फिर घर पहुंची सीबीआइ 

सीबीआइ की टीम बुधवार की सुबह एक बार फिर पी चिदंबरम के घर पहुंची. हालांकि, चिदंबरम नहीं मिले. सीबीआइ और इडी दो दिन से उनकी तलाश में है. सीबीआइ मंगलवार की देर रात उनके घर पहुंची थी़   नोटिस चस्पा कर दो घंटे में पेश होने के लिए कहा था. 

Wednesday, August 21, 2019

मार्च से अप्रैल के बीच में होंगे नगर निगम के चुनाव 30 दिसंबर तक वार्डो का आरक्षण, 15 फरवरी तक मेयर पद का आरक्षण होगा।

 मार्च से अप्रैल के बीच में होंगे नगर निगम के चुनाव 30 दिसंबर तक वार्डो का आरक्षण, 15 फरवरी तक मेयर पद का आरक्षण होगा।


अब सीधे जनता से नही होगा मेयर का चुनाव। पार्षद चुनेंगे महापौर। मेयर बनने के लिए पहले पार्षद बनना जरूरी। इसके अलावा नगर निगम चुनाव ग़ैरदलीय आधार पर कराने प्रदेश सरकार कर रही विचार। पंचायत चुनाव की तरह सारे प्रत्याशी निर्दलीय जैसे ही रहेंगे। पार्टियों के चुनाव चिन्ह नही मिल सकेंगे। भाजपा को होने वाले संभावित फायदे से रोकने के लिए कांग्रेस सरकार ला रही यह प्रस्ताव।


रघु परमार ने मंदी के दौर में बटवाइ पुरानी कॉपी

रघु परमार ने मंदी के दौर में बटवाइ पुरानी कॉपी


पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उनकी प्रतिमा स्थल पर मंगलवार को गृह मंत्री बाला बच्चन और स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावटने मकापियां वितरित की इन कॉपियों में कांग्रेस को छोड़कर भाजपा का दामन थाम चुके पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के साथ कांतिलाल भूरिया प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर कमलनाथ की जगह पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया का फोटो लगा है कमलनाथ काफिया लगभग 7 साल पुरानी है 2013 के चुनाव के पहले पांच नंबर विधानसभा से दावेदारी कर रहे रघु परमार ने काफी काफी हां तैयार करवाई थी जिन्हें मंगलवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टंडन के द्वारा दोनों मंत्रियों के हाथों से 50 बच्चों को बटवाइ ।


 


Tuesday, August 20, 2019

 केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार के बीच हस्ताक्षर नई दिल्ली में

 


 


 केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार के बीच हस्ताक्षर नई दिल्ली में


इंदौर और भोपाल मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार मध्यप्रदेश सरकार और मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन के बीच एमओयू हुआ है। एमओयू पर केंद्रीय शहरी और आवास मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने दिल्ली में हस्ताक्षर किए।
मेट्रो प्रोजेक्ट का प्रथम चरण साल 2022 के अंत या 2023 के प्रारंभ तक पूरा हो जाएगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री सिंह ने बताया कि इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में 31.55 किलोमीटर की रिंग लाइन बनेगी। इसकी कुल लागत 7500 करोड़ 80 लाख रुपये
वहीं भोपाल मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में 27.87 किलोमीटर में दो कॉरिडोर बनेंगे। इसकी कुल लागत 6941.40 करोड़ रुपये है। प्रोजेक्ट में आने वाली कठिनाइयों को जल्द दूर करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी बनाई जाएगी। 
भारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार की आधा-आधा हिस्से वाली ज्वाइंट वेंचर कंपनी मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा इंदौर और भोपाल मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन किया जाएगा। कंपनी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए स्पेशल पर्पज व्हीकल (एसपीवी) के रूप में कार्य करेगी।


इंदौर और भोपाल मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार मध्यप्रदेश सरकार और मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन के बीच एमओयू हुआ है। एमओयू पर केंद्रीय शहरी और आवास मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने दिल्ली में हस्ताक्षर किए।
मेट्रो प्रोजेक्ट का प्रथम चरण साल 2022 के अंत या 2023 के प्रारंभ तक पूरा हो जाएगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री सिंह ने बताया कि इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में 31.55 किलोमीटर की रिंग लाइन बनेगी। इसकी कुल लागत 7500 करोड़ 80 लाख रुपये
वहीं भोपाल मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में 27.87 किलोमीटर में दो कॉरिडोर बनेंगे। इसकी कुल लागत 6941.40 करोड़ रुपये है। प्रोजेक्ट में आने वाली कठिनाइयों को जल्द दूर करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी बनाई जाएगी। 
भारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार की आधा-आधा हिस्से वाली ज्वाइंट वेंचर कंपनी मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा इंदौर और भोपाल मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन किया जाएगा। कंपनी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए स्पेशल पर्पज व्हीकल (एसपीवी) के रूप में कार्य करेगी।


Monday, August 19, 2019

2016 का एक और फर्जीवाड़ा उजागर पुलिस भर्ती मैं

2016 का एक और फर्जीवाड़ा उजागर पुलिस भर्ती मैं


फिंगरप्रिंट जांच से पता चला कि परीक्षा किसी और ने दी और भर्ती  होने कोई और आ गया मेनपाल पिता  सुबेह सिह निवासी हरियाणा के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज हुआ है पुलिस विभाग में एसआई कंप्यूटर प्रधान आरक्षक व आरक्षक पद के लिए भर्ती परीक्षा वर्ष 2016 में आयोजित की थी  प्रेस्टीज I   इंस्टीट्यूट   आफ इंजीनियरिंंग मैनेजमेंट एंड  रिचार्ज इसके स्कीम नंबर 74 भीसेंटर बना था यह परीक्षा देकर मेनपाल चयनित हुआ था नौकरी ज्वाइन के समय फिंगरप्रिंट मिलान के लिए भेजे तो मैच नहीं  हुुए।प्रथम वाहिनी विशेष बल के सेनानी ने जांच की तो खुलासा हुआ   यानी परीक्षा किसी और ने दी और ज्वाइन कोई और करने आया था जांच रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज हुआ है अभी गिरफ्तारी नहींं हुई है वर्ष 2016 की परीक्षा में 3 परीक्षार्थियों द्वारा फर्जीवाड़ा करने का केस गत दिनों छोटी ग्वालटोली पुलिस ने दर्ज किया था


 


इंदौर की तकनीक एशिया के 70 देशों में

इंदौर की तकनीक एशिया के 70 देशों में


 संयुक्त राष्ट्र संघ के जरिए एशिया महाद्वीप के 59 देशों के साथ ही दक्षिण पूर्वी एशिया के 11 देशों में भी इस्तेमाल करते हुए वह भी इस तकनीक के प्लांट लगाए जाएंगे गीले कचरे को जीरो वेस्ट के साथ खत्म करने की इंदौरी तकनीक 20 टन से लेकर 500 टन तक कचरे  को निपटारे के लिए डिजाइन किया जा सकता है जबकि कचरा खत्म करने के दूसरे प्लांट जिसने वेस्ट टू एनर्जी कचरे से खाद बनाने की तकनीक के प्लांट कम से कम 200 टन कचरे  को निपटाने के लिए लगते हैं बायोथेनाइजेशन के 25 टन क्षमता के प्लांट ने लगभग 9 करोड़ में ही काम करना शुरू कर दिया जबकि वेस्ट टू एनर्जी प्लांट कम से कम 200 से ढाई सौ करोड़ की लागत में बनता है कचरे के प्लांट को चलाने में किसी तरह का प्रदूषण नहीं होता है कचरे को निपटाने के लिए 100 टन कचरे को निपटाने में केवल 8000 लीटर पानी लगता है जबकि दूसरे प्लांट में वायु जल प्रदूषण की संभावना सबसे ज्यादा होती है इंदौर के प्लांट और यहां की तकनीक को सभी देशों के बीच रखा था इसके बाद इंदौर की जीरो वेस्ट तकनीक को दक्षिण पूर्वी एशिया और अफ़्रीका देशों में लगाने पर सहमति बनी है। स्वच्छ शहर के मामले में पूरे देश में सबसे आगे रहने वाला इंदौर।


Sunday, August 18, 2019

 यूएई ने बुर्ज खलीफा को तिरंगे से किया रोशन

 यूएई ने बुर्ज खलीफा को तिरंगे से किया रोशन


संयुक्त अरब अमीरात ने साथ विद्या पूर्ण संबंध की सत्यता जाहिर करते हुए भारत के स्वतंत्र दिवस पर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा को तिरंगे के रंग में रंग दिया। शुक्रवार रात 8:30 बजे बुर्ज खलीफा भारतीय तिरंगे के रंग से रोशन हुआ। भारत और यूएई के संबंधों में हाल के समय में और मजबूती आई है पाकिस्तान जब जम्मू कश्मीर पर भारत द्वारा लिए गए फैसले के खिलाफ वैश्विक समुदाय को भड़काने की कोशिश में लगा है उस वक्त भी युवा भारत के साथ खड़ा दिखा। यूआई ने 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से विशेष दर्जा हटाने के फैसले को भारत का आंतरिक मामला बताया। इससे पहले यूएई ने 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बुर्ज खलीफा पर उनके संदेश और तस्वीरों कि इस झलक दिखाई थी।


 दूरदर्शन की मशहूर एंकर नीलम शर्मा का निधन

 दूरदर्शन की मशहूर एंकर नीलम शर्मा का निधन


दूरदर्शन की मशहूर एंकर नीलम शर्मा का शनिवार को नोएडा के अस्पताल में निधन हो गया। वह 50 वर्ष की थी और कुछ दिनों से निमोनिया से पीड़ित थी। शर्मा के परिवार में पति के अलावा एक पुत्र है उनका अंतिम संस्कार शाम 7:00 बजे निगमबोध घाट पर कर दिया गया। शर्मा 1995 में दूरदर्शन पर कार्यरत थी और नारी सशक्तिकरण कार्यरत थी उन्होंने तेजस्वी जैसे कई कार्यक्रम किए थे। उन्हें इस वर्ष मार्च में नारी शक्ति सम्मान मिला था उनके अंतिम संस्कार में प्रसार भारती के अध्यक्ष ए सूर्य प्रकाश भी शामिल हुए


 


Friday, August 16, 2019

सत्ता संघर्ष मुख्यमंत्री कमलनाथ  एवं  पूर्व केंद्र मंत्री ज्योतिराज सिंधिया

 सत्ता संघर्ष मुख्यमंत्री कमलनाथ  एवं  पूर्व केंद्र मंत्री ज्योतिराज सिंधिया
  पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव हारने के बाद मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच सत्ता संघर्ष छिड़ गया है।इस संघर्ष में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कमलनाथ के पीछे खड़े दिख रहे हैं I सिंधिया प्रदेश की राजनीति में अपनी दमदार मौजूदगी चाहते हैं l मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में कुछ ठीक नहीं चल रहा है l कमलनाथ की कैबिनेट दो फाड़ हो गई है l अनुशासन बिखर गया है, मंत्री आपस में उलझ रहे हैं l सिंधिया गुट के मंत्रियों ने मोर्चा खोल दिया है l मुख्यमंत्री कमलनाथ अंदरूनी दबाव में क्षुब्ध होकर यहां तक कह रहे हैं कि क्या मैं इस्तीफा दे दूं ?  कमलनाथ सरकार पर पहले से ही अल्पमत की तलवार झूल रही है ऐसे में अंदरूनी संघर्ष क्यों छिड़ गया है ? इसकी पृष्ठभूमि में कुछ और बातें हैं I 
विधानसभा चुनाव के समय से चल रहा कमलनाथ के खिलाफ ज्योतिरादित्य सिंधिया का पावर स्ट्रगल फिर शुरू हो गया है l सिंधिया गुना- शिवपुरी से लोकसभा का चुनाव हार चुके हैं l दिल्ली में उनकी राजनीतिक भूमिका अभी सिर्फ कांग्रेस महासिचव और यूपी के प्रभारी की है I वे अब मध्य प्रदेश में अपनी दमदार जगह कायम रखना चाहते हैं l
सिंधिया समर्थक तो अब अपने नेता की प्रदेश वापसी तक चाहते हैं l उनका साफ मानना है कि विधानसभा चुनाव में सिंधिया मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार थे, लेकिन मुख्यमंत्री कमनलाथ को बनाया गया l अब सिंधिया समर्थक नेता उनकी या उनके किसी समर्थक की ताजपोशी प्रदेश अध्यक्ष पद पर चाहते है l सामूहिक इस्तीफे का दबाव यह अंतर्कलह इसलिए भी बाहर आया है कि कमलनाथ अपनी कैबिनेट में बदलाव कर रहे हैं l बाहर से समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायकों को शामिल करने के लिए कुछ मंत्रियों को हटाया जा रहा है, जिसमें सिंधिया और दिग्विजय समर्थकों के नाम आ रहे हैं l
सिंधिया ने दिल्ली में अपने समर्थक मंत्रियों के साथ बैठक की l इस डिनर डिप्लोमेसी में कमलनाथ सरकार के कामकाज पर जमकर बातें उछलीं जो खबरों में भी आईं l कई मंत्रियों ने खुलकर शिकायतें की कि उनके विभाग में ऐसे अफसरों को बैठाया गया है जो उनकी बात नहीं सुनते, वे सिर्फ नाम के मंत्री बनाए गए हैं l कुछ मंत्रियों को हटाने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई, जिस पर कई वरिष्ठ मंत्रियों ने कहा कि अगर एक भी मंत्री सिंधिया गुट का हटता है तो वे सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे l फिलहाल कमलनाथ कैबिनेट में छह मंत्री सिंधिया गुट के हैं l
अफसरों को लेकर नाराजगी दिल्ली के बाद मध्य प्रदेश में भी सिंधिया गुट के मंत्री सामूहिक बैठकें करते रहे l अफसर उनकी नहीं सुनते इस पर नाराजी जाहिर करते रहे l कई मंत्रियों को यह भी शिकायत थी कि मुख्यमंत्री कमलनाथ से उनकी आसानी से मुलाकात नहीं हो पाती I वे विधायकों और मंत्रियों से नहीं मिल रहे l इन तमाम नाराजगियों का असर कैबिनेट मीटिंग में सामने आया l सिंधिया समर्थक मंत्रियों ने मैदान पकड़ लिया l इसके जवाब में कमलनाथ समर्थक मंत्री सामने आ गए l उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सामने इस तरह के दबाव की राजनीति नहीं हो सकती l माहौल इस कदर उलझ गया कि आखिर मुख्यमंत्री को क्षुब्ध होकर यहां तक कहना पड़ा कि क्या वे इस्तीफा दें ? इस घटना की गूंज दिल्ली तक पहुंच गई है?


फिर टली पुलिस कमिश्नर प्रणाली उच्च अधिकारियों के तर्क पर

 


  फिर टली पुलिस कमिश्नर प्रणाली उच्च अधिकारियों के तर्क पर


मध्य प्रदेश की बहुचर्चित पुलिस कमिश्नर प्रणाली एक बार फिर टाय टाय फिस्स हो गई है और ठंडे बस्ते में चली गई है . चर्चा में तो यह था कि 15 अगस्त को मुख्यमंत्री कमलनाथ इस पर घोषणा करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका. पता चला है कि वर्चस्व की इस लड़ाई में उच्च अधिकारियों ने सीएम को यह कन्वींस करवा दिया कि अभी यह सही समय नहीं है. 


ज्ञात रहे कि 14 अगस्त को मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश में इंदौर और भोपाल में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने के संबंध में कई स्तर पर चर्चा की थी और ऐसा लग रहा था कि अगले दिन 15 अगस्त को मुख्यमंत्री इस बारे में अधिकृत घोषणा करेंगे लेकिन इसी बीच कई अधिकारियों ने उनसे मिलकर उसके विपक्ष में तर्क दिए. 


प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने अभी फिलहाल इस सिस्टम को लागू करना टाल दिया है लेकिन इसे स्थाई रूप से समाप्त नहीं किया है.  


ज्ञात रहे कि 2002 में तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पुलिस कमिश्नर प्रणाली को लागू करने की प्रयास किए थे लेकिन अंततः वे इसे लागू नहीं करवा सके. यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में क्या कमलनाथ इस प्रणाली को मध्य प्रदेश में लागू करवा पाएंगे ?


Tuesday, August 13, 2019

आखरी फैसला मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे


मध्‍यप्रदेश में अब जनता नहीं पार्षद चुन सकते हैं महापौर और नगर पालिका-नगर परिषद अध्यक्ष                                                                                                                                         भोपाल। कांग्रेस सरकार नगरीय निकाय चुनाव में इस बार बड़ा बदलाव करने जा रही है। ज्यादा से ज्यादा नगरीय निकायों में कांग्रेस का कब्जा हो, इसके लिए कमलनाथ मंत्रिमंडल की उप समिति ने नगर पालिक निगम और नगर पालिका अधिनियम में कुछ संशोधन सुझाए हैं।


चुनाव में सबसे बड़ा बदलाव महापौर और नगर पालिका-नगर परिषद के अध्यक्ष के चुनाव को लेकर होगा। अब तक जनता इन्हें सीधे चुन रही थी, लेकिन समिति ने सुझाव दिया है कि महापौर और अध्यक्ष पद का चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से कराया जाए। इसके साथ ही दो बड़े बदलावों पर भी सहमति बन गई है। राज्य सरकार अध्यादेश लाकर इन्हें लागू करेगी। समिति ने अपनी मंशा मुख्यमंत्री कमलनाथ को बता दी है, अब आखिरी फैसला मुख्यमंत्री करेंगे। इस साल के अंत तक प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव होने हैं। वर्तमान में 16 नगर निगम के महापौर समेत अधिकांश नगर पालिका और नगर परिषद पर भाजपा के अध्यक्ष काबिज हैं, लेकिन प्रदेश में सरकार बनाने के बाद कांग्रेस इन निकायों पर अपना कब्जा चाहती है। इसी मकसद से अधिनियम में संशोधन के लिए सीएम कमलनाथ ने मंत्रीमंडल की उप समिति का गठन किया है। अब समिति से मिले प्रस्तावों को कैबिनेट की बैठक में लाया जाएगा। इसके बाद अध्यादेश भी लाया जाएगा।  मंत्रियों की बैठक में बात आई कि यदि तय समय पर नगरीय निकाय चुनाव हुए तो कांग्रेस ज्यादातर सीटों पर हारेगी। महापौर और अध्यक्षों का चुनाव जनता करती है तो इसका फायदा भाजपा को मिल जाएगा।  इस मामले में भी कांग्रेस का मानना है कि प्रदेश में अभी सरकार बने सिर्फ छह महीने हुए हैं और इस दौरान कोई बड़ी उपलब्धि जनता के बीच नहीं गई है। ऐसे में यदि चुनाव बिना सिंबल के होते हैं तो इसका फायदा कांग्रेस को ज्यादा मिलेगा।   कांग्रेस सरकार का मानना है कि छह महीने का वक्त लंबा होता है। ऐसे में सरकार जैसे ही कोई अच्छा काम कर जनता में अपनी छवि बनाती है तो उसके दो महीने के अंदर चुनाव कराकर इसका फायदा चुनाव में ले लिया जाए। सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार ने नगरीय निकाय चुनावों को फिलहाल टालने का मन बना लिया है। यह चुनाव नवंबर-दिसंबर में प्रस्तावित थे। दअरसल, नगर निगम या नगर पालिका-परिषद के कार्यकाल की गणना परिषद की पहली बैठक से की जाती है। ज्यादातर निकायों की पहली बैठक फरवरी 2015 में शुरू हुई थी। इसे आधार बनाकर कुछ महीने सरकार चुनाव टालेगी। प्रदेश में करीब 327 नगरीय निकायों में चुनाव होना है। वार्डों का परिसीमन और आरक्षण जिला कलेक्टर को करना था। वहीं महापौर-नगर पालिका अध्यक्ष का आरक्षण राज्य स्तर पर होना है। यह काम फिलहाल स्र्क गया है। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता पुनरीक्षण का काम भी फिलहाल टाल दिया है।


वसूली से परेशान होकर ड्राइवर ने चलाई गाड़ी आरटीओ पर बीकानेर

राजस्थान के बीकानेर में ड्राइबर ने चढ़ाया आरटीओ की गाड़ी पर ट्रक, मौके पर ही 6 लोगों की मौत,
ड्राइबर ने किया आत्मसमर्पण
बोला रोज रोज करते थे


.मोती से मांगी इजाजत एमएस धोनी ने

मोती से मांगी इजाजत एमएस धोनी ने


टीम इंडिया के विकेटकीपर एमएस धोनी (MS Dhoni) इन दिनों कश्मीर में सेना के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं, अब खबर आ रही है कि वो घाटी में बेहद ही खास प्रोजेक्ट शुरू करना चाहते हैंजम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना(Indian Army)के साथ ट्रेनिंग में व्यस्त हैं लेकिन वादी से खबर सामने आई है कि वो कश्मीर के युवा क्रिकेटर्स के लिए कुछ करना चाहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धोनी कश्मीर में क्रिकेट एकेडमी खोलना चाहते हैं. जहां वो कश्मीर के युवा क्रिकेटरों को मुफ्त ट्रेनिंग देंगे. जानकारी के मुताबिक धोनी इस प्रोजेक्ट को लेकर खेल मंत्रालय से बातचीत भी करने वाले हैं.


शौचालय के पानी से तैयार मिठाई ग्वालियर

 शौचालय के पानी से तैयार मिठाई ग्वालियर


कटोरा ताल पर स्तिथि बेहतरीन दुकान...उसमे मिठाइयों की ऐसी सजावट कि डायबिटीज पेशेंट का मन भी आउट ऑफ कंट्रोल हो जाये। लेकिन... अगर आपसे कहें कि इन मिठाइयों में गंदे शौचालय के पानी की मिलावट है तो?
लगा न झटका...मुझे भी लगा। अभी थोड़ी देर पहले जब ग्वालियर कलेक्टर अनुराग चौधरी के निर्देश पर SDM पुष्पा पुषाम ने ग्वालियर के कटोराताल पर फैमस जोधपुर_मिष्ठान_भंडार को चेक किया तो कुछ यहीं बेचैन करने वाली हकीकत सामने आई। 
इस जोधपुर मिष्ठान भंडार में रखी मिठाइया तो ललचा रही थी..लेकिन पास ही में जब इसके कारखाने में टीम पहुंची तो देखकर सभी दंग रह गए। नीचे से टूटे दरवाजे के शौचालय से सटकर मिठाईयां तैयार हो रही थी। मिठाइयों को बनने के लिए इस्तेमाल होने वाला पानी भी इसी गंदे शौचालय से सप्लाई हो रहा  हेे


 


Saturday, August 10, 2019

मिलावटखोरी पर सख्त सरकार








मिलावटखोरी पर सख्त सरकार







एक साल से मिलावटी दही, पनीर और घी बेचने वाले एक व्यापारी और उसके प्रबंधक के खिलाफ प्रशासन ने जिले में दूसरी बार रासुका की कार्रवाई की है। रासुका एक ही फर्म के दो लोगों पर लगी है, जिसमें एक मालिक व दूसरा उसका प्रबंधक है। रासुका लगते ही अपराध शाखा की टीम ने शुक्रवार को दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। व्यापारी का गोदाम और दुकान भी सील कर दिया गया है।












खाद्य और औषधि विभाग ने 25 जुलाई को दूध, दही व घी के नमूने लिए थे। ये तीनों नमूने एक ही फर्म से लिए थे, जो फेल हो गए। 8 अगस्त की रात रिपोर्ट आते ही कलेक्टर ने कार्रवाई शुरू की और शुक्रवार को फर्म के मालिक व प्रबंधक पर रासुका लगा दी। खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग के मुख्य निरीक्षक मनीष स्वामी ने बताया कि 25 जुलाई को सूचना मिली थी कि व्यापारी ने सिद्धार्थ इंटरप्राइजेस के नाम से फर्म खोल रखी है।यहां से मिलावटी और नकली खाद्य सामग्री सप्लाई होती है। टीम ने मौके पर जाकर कार्रवाई की तो मौके पर फर्म का मालिक नहीं मिला। यहां प्रबंधक शुभम सदाफूले पिता गोपाल निवासी सर्वानंद नगर मौके पर मिला था। उसने बताया कि व्यापारी 19 सीताबाग कॉलोनी के धेनु मार्केट में उज्जैन के उन्हेल के वार्ड-9, रावला गली का रहने वाला सिद्धार्थ जैन पिता दिलीप पिछले एक साल से यहां दूध से बनी सामग्रियां ऑनलाइन बेच रहा है। विभाग ने मौके से दही, घी और पनीर के नमूने लेकर भोपाल जांच के लिए भेजे।











महिलाओं ने सीखे साइबर अपराध एवं सुरक्षा के उपाय।

*महिलाओं ने सीखे साइबर अपराध एवं सुरक्षा के उपाय।*


*एडीजी इंदौर ने  “Black Ribbon Initiative” ''सहयोग'' अभियान के तहत 320 वीं कार्यशाला के माध्यम से किया, साइबर क्राइम , इंदौर झोन, इंदौर श्री वरूण कपूर द्वारा “Black Ribbon Initiative” के तहत सायबर जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है । इस लोकप्रिय अभियान की 320 वीं कार्यशाला का आयोजन एफआईसीसीआई फ्लो महिला संगठन ,इंदौर द्वारा महिला सुरक्षा व सायबर अपराध पर,  होटल वॉव के सभागृह में किया गया जिसमें 276 सदस्यों ने भाग लिया व सायबर सुरक्षा के संबंध में जानकारी प्राप्त की।


कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री वरूण कपूर, अमनि द्वारा सायबर अपराध बढ़ने के कारणों को विस्तृत रूप से समझाया गया । सायबर अपराध बढ़ने का कारण सुरक्षा के मापदंड नहीं अपनाना, नियमों की जानकारी न होना एवं असली दुनिया के मापदंड वर्चुअल वर्ल्ड में अपनाना ही सायबर अपराध बढ़ने का मुखय कारण है । यह युग इंफार्मेशन का युग है, जिसके पास जितनी ज्यादा इंफार्मेशन होगी वह उतना ही सशक्त होगा । आजकल अपराधी भी हमारी सोशल मीडिया पर शेअर की गई जानकारी का उपयोग कर सायबर अपराध को अंजाम दे रहे है । इसलिये अपनी सारी जानकारी सोशल मीडिया पर शेअर न करें । जब आप किसी एप को डाउनलोड करते हैं तो टर्म्स एंड कंडीशस पर आई एग्री क्लिक करने के बाद ही वह डाउनलोड होता है । वैसे सभी कंपनिया सिक्युरिटी का ध्यान रखती है, परंतु किसी गलत हाथ में आपका डाटा पहुंच गया तो उसका उपयोग कर किसी भी प्रकार के अपराध को अंजाम दिया जा सकता है । केंब्रिज एनालिटिका का उदाहरण देते हुए यह बताया कि उन्होंने फेसबुक से डाटा प्राप्त कर इस प्रकार से उसका अमेरिका के चुनाव के दौरान उपयोग किया व अमेरिका के चुनाव को प्रभावित किया । इसलिये आपका डाटा ही शक्ति है इसे संभाल कर रखें और गलत हाथों में जाने से बचाये । 
कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री कपूर ने विशेष तौर पर छात्र-छात्राओं को जियो ट्रैनिग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आप जब मोबाईल डिवाईस खरीदते हैं तो उसमें जियो टेगिंग ऑन रहता है । आप उससे सेल्फी या फोटो खिंचते है और सोशल मीडिया पर शेअर करते हैं तो ऑन लाईन शिकारी उस फोटो के द्वारा लांगिट्‌यूड-लेटिट्‌यूड ज्ञात कर उसे गूगलमेप में पोस्ट कर आपकी वास्तविक लोकेशन ज्ञात कर लेते हैं एवं आपके विरूद्ध अपराध को अंजामदिया जा सकता है । इससे बचने के बारे में बताते हुए श्री कपूर ने बताया कि आईफोन उपयोग कर रहे हैं तो उसमें सेटिंग में जाए उसके बाद प्रायवेसी सेटिंग को क्लिक करें फिर लोकेशन सर्विसेस में जाए उसमें केमरा लोकेशन में लोकेशस सर्विस को बंद करें  और जो व्यक्ति एंड्राईड फोन उपयोग कर रहे हैं वह जियो टेगिंग का आप्शन बंद करें और अपने को सुरक्षित रखें ।  इसके अतिरिक्त सायबर के विभिन्न अपराधों की जानकारी देते हुए श्री कपूर ने आगे बताया कि :- 
• सायबर बुलिंग,सायबर स्टॉकिंग,फेसबुक स्टॉकिंग, मार्फिंग, फेक प्रोफाईल सायबर से जुड़े वे अपराध है जिनके बारे में जानकारी होना आवश्यक है। 
• आधुनिक टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल सुरक्षित ढंग से करते हुए उसका इस्तेमाल अपने लाभ के लिये करें न कि दूसरों को नुक्सान पहुंचाने में । 
• युवा सोच समझकर ही फेसबुक पर दोस्त बनाये। इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाईस का उपयोग करते समय हमेशा अपने मस्तिष्क में सुरक्षा की बातों को बनाये रखें। 
• वर्तमान्‌ में नागरिकों को नित नये-नये सायबर अपराधों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी जानकारी हमें समाचार-पत्रों/न्यूज चैनलों से प्रतिदिन प्राप्त हो रही है। 
• सायबर अपराधों को नियंत्रित करने व इसके  दुष्प्रभावों  से बचने का सबसे सच्चक्त माध्यम है युवाओं, छात्रों व आम नागरिकों की-जागरूकता ।


   इस अवसर पर इस कार्यशाला में उपस्थित सदस्यों द्वारा  अपनी बातें प्रश्नों के माध्यम से रखी, जिनका समाधान श्री कपूर ने सहजता से किया। कार्यशाला का संचालन रचना मित्तल द्वारा किया गया कार्यक्रम का समन्वय चेयरपर्सन भावना भल्ला द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन सीनियर चेयर पर्सन रिया छाबडा द्वारा किया गया  ।
         इस अवसर पर फिकी के सदस्यों  के साथ उपुअ सुभाष सिंह, भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्थान की ओर से श्री वरुण कपूर को मोमेंटों व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।


महिलाओं ने सीखे साइबर अपराध एवं सुरक्षा के उपाय।

महिलाओं ने सीखे साइबर अपराध एवं सुरक्षा के उपाय।


Friday, August 9, 2019

बिड़ला समूह की सामाजिक जिम्मेदारी निधि से बनाई जाएगी



बिड़ला समूह की सामाजिक जिम्मेदारी निधि से बनाई जाएगी
 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की पहल पर बिड़ला उद्योग समूह के श्री कुमार मंगलम बिड़ला ने मध्यप्रदेश में 100 हाई टेक गौ-शालाओं का निर्माण करने पर अपनी सहमति दे दी है। ये गौ-शालाएँ अगले 18 महीनों में बिड़ला समूह की सामाजिक जिम्मेदारी निधि से बनाई जाएगी।
 श्री कुमार मंगलम बिड़ला ने आज यहाँ मुंबई में मध्यप्रदेश के उद्योग परिदृश्य पर श्री कमल नाथ से चर्चा की। श्री कमल नाथ ने रोजगार निर्माण के लिये नये उद्योगों में निवेश संभावनाओं को रेखांकित किया।
रोजगार के लिये निवेश
 श्री कमल नाथ ने कहा कि निवेश और विश्वास परस्पर एक दूसरे पर निर्भर हैं। मध्यप्रदेश विश्वास का वातावरण बनाने के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सबसे पहली प्राथमिकता है कि निवेश के साथ साथ रोजगार निर्माण हो। रोजगार के बिना औद्योगिक विकास मध्यप्रदेश जैसे राज्य के लिये अर्थपूर्ण नहीं है। मध्यप्रदेश में कौशल सम्पन्न, प्रतिभाशाली और मेहनती युवा शक्ति की कमी नहीं है। उन्हें सिर्फ रोजगार के अवसर चाहिए। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र के लिये अलग से निवेश नीति बनाई जायेगी। सभी क्षेत्रों की आवश्यकताएँ अलग-अलग होती हैं। एक ही नीति सभी क्षेत्रों के लिये उपयुक्त नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि ड्राई पोर्ट, सैटेलाइट शहर, उच्चस्तरीय कौशल विकास केन्द्र, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में मध्यप्रदेश को तेजी से आगे बढ़ाना है।
ई-रिक्शा और ई-आटो निर्माण पर चर्चा
 मुख्यमंत्री ने महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के प्रबंध संचालक श्री पवन गोयनका से ई-रिक्शा और ई-आटो निर्माण की संभावनाओं पर भी चर्चा की।
 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिये आवास उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का क्षेत्र है। देश के अन्य राज्यों में इस दिशा में हुए कामों का अध्ययन कर मध्यप्रदेश के लिये एक आदर्श नीति बनाई जाएगी।



Thursday, August 8, 2019

आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे मोदी, कश्मीर पर कर सकते हैं बड़ा ऐलान

 


आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे मोदी, कश्मीर पर कर सकते हैं बड़ा ऐलान
1. जम्मू-कश्मीर पर अमेरिका की चेतावनी- भारत को तेवर दिखाने से बचे पाकिस्तान, आतंकियों पर कसे नकेल
2. कश्मीर पर बौखलाहट: पाकिस्तान ने वाघा पर छोड़ी समझौता एक्सप्रेस, भारतीय फिल्मों पर भी लगाया बैन
3. पाकिस्तान की एक और पैंतरेबाजी, जाधव को नहीं देगा बिना शर्त राजनयिक पहुंच
4. कश्मीर नहीं जा पाए गुलाम नबी आजाद, श्रीनगर एयरपोर्ट से वापस दिल्ली भेजा गया
5. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कर्ण सिंह ने आर्टिकल 370 पर सरकार को दिया समर्थन, बोले- इससे भेदभाव खत्म होगा
6. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 का असर खत्म, लेकिन जमीन खरीदना अब भी आसान नहीं, बनेंगे कड़े नियम!
7. 370 पर पीएम मोदी की पार्टी के नेताओं को सलाह; अभी सीना मत ठोकिए, आगे लंबी लड़ाई है
8. उत्तर प्रदेश: घर में छाप रहे थे 500 और 2000 के 'असली' नोट, कलर प्रिंटर से हो रहा था कारनामा
9. महाराष्ट्र:सांगली में बड़ा हादसा, नाव पलटने से नौ की मौत, 16 को सुरक्षित निकाला गया
10. 7 राज्यों में पुलवामा जैसा हमला कर सकते हैं जैश के आतंकी, कश्मीर का बदला लेने की कोशिश
11. विजय माल्‍या ने फिर लगाई गुहार- प्‍लीज, मान लो मेरा ऑफर, सौ फीसदी लौटाऊंगा
12.Sensex.काफी दिनों बाद शेयर बाजार मे बाहार,637 अंको की,निफ्‍टी 177 अंक की लगाई छंलाग🔊🔊🔉🔊


संबोधित करेंगे मोदी, कश्मीर पर कर सकते हैं बड़ा ऐलान
1. जम्मू-कश्मीर पर अमेरिका की चेतावनी- भारत को तेवर दिखाने से बचे पाकिस्तान, आतंकियों पर कसे नकेल
2. कश्मीर पर बौखलाहट: पाकिस्तान ने वाघा पर छोड़ी समझौता एक्सप्रेस, भारतीय फिल्मों पर भी लगाया बैन
3. पाकिस्तान की एक और पैंतरेबाजी, जाधव को नहीं देगा बिना शर्त राजनयिक पहुंच
4. कश्मीर नहीं जा पाए गुलाम नबी आजाद, श्रीनगर एयरपोर्ट से वापस दिल्ली भेजा गया
5. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कर्ण सिंह ने आर्टिकल 370 पर सरकार को दिया समर्थन, बोले- इससे भेदभाव खत्म होगा
6. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 का असर खत्म, लेकिन जमीन खरीदना अब भी आसान नहीं, बनेंगे कड़े नियम!
7. 370 पर पीएम मोदी की पार्टी के नेताओं को सलाह; अभी सीना मत ठोकिए, आगे लंबी लड़ाई है
8. उत्तर प्रदेश: घर में छाप रहे थे 500 और 2000 के 'असली' नोट, कलर प्रिंटर से हो रहा था कारनामा
9. महाराष्ट्र:सांगली में बड़ा हादसा, नाव पलटने से नौ की मौत, 16 को सुरक्षित निकाला गया
10. 7 राज्यों में पुलवामा जैसा हमला कर सकते हैं जैश के आतंकी, कश्मीर का बदला लेने की कोशिश
11. विजय माल्‍या ने फिर लगाई गुहार- प्‍लीज, मान लो मेरा ऑफर, सौ फीसदी लौटाऊंगा
12.Sensex.काफी दिनों बाद शेयर बाजार मे बाहार,637 अंको की,निफ्‍टी 177 अंक की लगाई छंलाग


चार दिन अवकाश-शुक्रवार 9 अगस्त,शनिवार10 अग.,11 रविवार ओर सोमवार को ईद 



चार दिन अवकाश-शुक्रवार 9 अगस्त,शनिवार10 अग.,11 रविवार ओर सोमवार को
                             
कल 9 अगस्त को आदिवासी दिवस पर मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शासकीय अवकाश घोषित किया। कल आदिवासी दिवस फिर माह का दूसरा शनिवार, रविवार एवं सोमवार को ईद का अवकाश होने से अब सरकारी कामकाज मंगलवार ही होगा।


*उपराष्ट्रपति श्री नायडू का इंदौर में आत्मीय स्वागत*

*उपराष्ट्रपति श्री नायडू का इंदौर में आत्मीय स्वागत*
इंदौर । उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू एक दिवसीय भ्रमण पर विशेष वायुयान द्वारा इंदौर आए। इंदौर आगमन पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। श्री नायडू की अगवानी कर विमानतल पर राज्यपाल श्री लाल जी टण्डन ने स्वागत किया। 
इस अवसर पर राज्य शासन की ओर से स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट तथा उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने उपराष्ट्रपति जी का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर सासंद श्री शंकर लालवानी, संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री वरुण कपूर, कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव, डीआईजी श्रीमती रूचि वर्धन मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इंदौर में आत्मीय स्वागत*
-
इंदौर । उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू एक दिवसीय भ्रमण पर विशेष वायुयान द्वारा इंदौर आए। इंदौर आगमन पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। श्री नायडू की अगवानी कर विमानतल पर राज्यपाल श्री लाल जी टण्डन ने स्वागत किया। 
इस अवसर पर राज्य शासन की ओर से स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट तथा उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने उपराष्ट्रपति जी का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर सासंद श्री शंकर लालवानी, संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री वरुण कपूर, कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव, डीआईजी श्रीमती रूचि वर्धन मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।