Monday, July 29, 2019

सीएसपी प्रभा चौहान को बहू ने लातघुसो से पीटा

*इंदौर में पदस्थ रही सीएसपी प्रभा चौहान को बहू ने लातघुसो से पीटा*


एसआई श्रद्धा


 


*


*


 


 


*बहू भी है इंदौर में ही एसआई है*


*एमवाय अस्पताल में मेडिकल के दौरान खूब रोई प्रभा चौहान*


*कोतवाली सीएसपी के पद से हुई थी रिटायर*


*फील्ड की मजबूत अधिकारी हुई बहु की पिटाई का शिकार*


इंदौर - इंदौर में करीब दो वर्ष पहले कोतवाली सीएसपी रही प्रभा चौहान घरेलू हिंसा का शिकार हो गयी । प्रभा चौहान देर रात एमवाय अस्पताल मेडिकल के लिये पहुँची । जहा उनका आरोप है की उनकी बहू उसकी बहन और माँ ने उनके साथ मारपीट की है । पूर्व सीएसपी के हाथ पैर और मुह पर चोट आई है वही जिस बहु पर मारपीट का आरोप लगाया है वो इंदौर के बाणगंगा थाने पर पदस्थ है । एमवाय अस्पताल आई प्रभा चौहान इतनी डरी हुई थी कि वह भी रोती रही । पूरे मामले में आज वरिष्ठ अधिकरियो को शिकायत होना है चुकी एक वर्तमान पुलिस अधिकारी और एक पूर्व पुलिस अधिकारी है ऐसे में अब देखना होगा वरिष्ठ नागरिकों के लिए तमाम व्यवस्था करने वाली इंदौर एसएसपी अपने ही विभाग की पूर्व सीएसपी को किस तरह न्याय दिलाकर एसआई बहु पर क्या कार्रवाई कर इस मामले को कैसे निपटाते है ।


 


प्रभा चौहान मामले में एसआई श्रद्धा ने भी लिखाई घरेलू हिंसा की रिपोर्ट।


सास प्रभा को काट काटकर कई जगह से किया घायल


बेटे, पति को भी पीटा