Monday, July 29, 2019

<no title>

खाद्य सुरक्षा प्रशाशन की छापा मार कार्यवाही ।


बहुचर्चित ई-टेंडरिंग घोटालl

करोड़ों रुपए के बहुचर्चित ई-टेंडरिंग घोटाले में पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के निज सचिव वीरेंद्र पांडे और ओएसडी रहे निर्मल अवस्थी की गिरफ्तारी के बाद ईओडब्ल्यू अब पीडब्ल्यूडी के पीआईयू के प्रभारी रहे विजय वर्मा की गिरफ्तारी की तैयारी में है। वर्मा से पिछले पांच दिन से ईओडब्ल्यू की टीम पूछताछ कर रही है। इधर, सोरठिया कंपनी के डायरेक्टर हरीश सोरठिया को गिरफ्तार करने टीम वडोदरा भेज दी गई है।_


_सूत्रों के मुताबिक पीडब्ल्यूडी के टेंडरों में टेम्परिंग के मामले में ऑस्मो कंपनी के संचालकों से पूछताछ में मिली अहम जानकारी के बाद ईओडब्ल्यू की टीम पीडब्ल्यूडी के प्रोजेक्ट इम्लीमेंटेशन यूनिट के प्रभारी विजय वर्मा से पूछताछ कर रही है। पिछले पांच दिन से उनसे पूछताछ में ईओडब्ल्यू को महत्वपूर्ण जानकारी तथा साक्ष्य मिले हैं। ऑस्मो समेत विभिन्न कंपनियों के संचालकों से पूछताछ तथा टेम्परिंग के जब्त रिकॉर्ड के आधार विजय वर्मा की गिरफ्तारी की जाना तय मानी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक वर्मा से मिल रही जानकारी के आधार कुछ अन्य अधिकारी-कर्मचारियों को बयान के लिए तलब किया जाएगा। इधर ईओडब्ल्यू की एक टीम गुजरात के वडोदरा रवाना की गई है। यह टीम ई-टेंडरिंग घोटाले में शामिल सोरठिया वेलजी रत्ना कंपनी के डायरेक्टर हरीश सोरठिया को गिरफ्तार करने वारंट लेकर गई हुई। उसकी गिरफ्तारी के बाद उसे वहां की अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाया जाएगा।_


_इधर, सोरठिया कंपनी के डायरेक्टर हरीश सोरठिया को गिरफ्तार करने टीम वडोदरा भेज दी गई है। सूत्रों के मुताबिक पीडब्ल्यूडी के टेंडरों में टेम्परिंग के मामले में ऑस्मो कंपनी के संचालकों से पूछताछ में मिली अहम जानकारी के बाद ईओडब्ल्यू की टीम पीडब्ल्यूडी के प्रोजेक्ट इम्लीमेंटेशन यूनिट के प्रभारी विजय वर्मा से पूछताछ कर रही है। पिछले पांच दिन से उनसे पूछताछ में ईओडब्ल्यू को महत्वपूर्ण जानकारी तथा साक्ष्य मिले हैं। ऑस्मो समेत विभिन्न कंपनियों के संचालकों से पूछताछ तथा टेम्परिंग के जब्त रिकॉर्ड के आधार विजय वर्मा की गिरफ्तारी की जाना तय मानी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक वर्मा से मिल रही जानकारी के आधार कुछ अन्य अधिकारी-कर्मचारियों को बयान के लिए तलब किया जाएगा। इधर ईओडब्ल्यू की एक टीम गुजरात के वडोदरा रवाना की गई है। यह टीम ई-टेंडरिंग घोटाले में शामिल सोरठिया वेलजी रत्ना कंपनी के डायरेक्टर हरीश सोरठिया को गिरफ्तार करने वारंट लेकर गई हुई। उसकी गिरफ्तारी के बाद उसे वहां की अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाया जाएगा।_ 


_हरीश समेत कंपनी के सात संचालकों को वहां की अदालत से पहले ट्रांजिट वेल मिली थी, जिसकी समयावधि पूरी हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक ई-टेंडर घोटाले में ईओडब्ल्यू ने पूर्व जल संसाधन मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निज 4 सचिव रहे वीरेंद्र पांडे और निर्मल अवस्थी से लंबी पूछताछ की थी। दोनों की गुजरात की सोरठिया वेलजी कंपनी को दो टेंडर दिलाने में संदिग्ध भूमिका के साक्ष्य मिले थे। सूत्रों के मुताबिक सोरठिया कंपनी के संचालकों ने ऑस्मो कंपनी के संचालकों से मिलीभगत कर टेम्परिंग के माध्यम से 106 करोड़ के दो टेंडर लिए थे।_


*_दस्तावेजों की पड़ताल के बाद अगली कार्रवाई_*


_पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के निज सचिव रहे वीरेंद्र पांडे के निवास पर शनिवार ईओडब्ल्यू द्वारा की गई छापामार कार्रवाई में ई-टेंडर घोटाले से जुड़े बड़ी संख्या में दस्तावेज आदि बरामद किए गए हैं। सूत्रों का कहना है कि दस्तावेजों की छानबीन के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि हाईप्रोफाइल मामले में जांच एजेंसी संदिग्ध रहे अन्य लोगों के खिलाफ सुबूत जुटा रही है। दस्तावेजी सबूत मिलने के बाद ही तत्कालीन प्रभावशाली लोगों तथा अधिकारियों से पूछताछ की जा सकती है। अधिकारियों का कहना है कि मामले में जैसे-जैसे साक्ष्य मिलेंगे, आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निजी स्टाफ में रहे पांडे और निर्मल अवस्थी को ईओडब्ल्यू ने शनिवार शाम अदालत में पेश किया था, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।_


सीएसपी प्रभा चौहान को बहू ने लातघुसो से पीटा

*इंदौर में पदस्थ रही सीएसपी प्रभा चौहान को बहू ने लातघुसो से पीटा*


एसआई श्रद्धा


 


*


*


 


 


*बहू भी है इंदौर में ही एसआई है*


*एमवाय अस्पताल में मेडिकल के दौरान खूब रोई प्रभा चौहान*


*कोतवाली सीएसपी के पद से हुई थी रिटायर*


*फील्ड की मजबूत अधिकारी हुई बहु की पिटाई का शिकार*


इंदौर - इंदौर में करीब दो वर्ष पहले कोतवाली सीएसपी रही प्रभा चौहान घरेलू हिंसा का शिकार हो गयी । प्रभा चौहान देर रात एमवाय अस्पताल मेडिकल के लिये पहुँची । जहा उनका आरोप है की उनकी बहू उसकी बहन और माँ ने उनके साथ मारपीट की है । पूर्व सीएसपी के हाथ पैर और मुह पर चोट आई है वही जिस बहु पर मारपीट का आरोप लगाया है वो इंदौर के बाणगंगा थाने पर पदस्थ है । एमवाय अस्पताल आई प्रभा चौहान इतनी डरी हुई थी कि वह भी रोती रही । पूरे मामले में आज वरिष्ठ अधिकरियो को शिकायत होना है चुकी एक वर्तमान पुलिस अधिकारी और एक पूर्व पुलिस अधिकारी है ऐसे में अब देखना होगा वरिष्ठ नागरिकों के लिए तमाम व्यवस्था करने वाली इंदौर एसएसपी अपने ही विभाग की पूर्व सीएसपी को किस तरह न्याय दिलाकर एसआई बहु पर क्या कार्रवाई कर इस मामले को कैसे निपटाते है ।


 


प्रभा चौहान मामले में एसआई श्रद्धा ने भी लिखाई घरेलू हिंसा की रिपोर्ट।


सास प्रभा को काट काटकर कई जगह से किया घायल


बेटे, पति को भी पीटा


शाजापुर जिले में बाढ़ में फंसे लोगों को बचाया

शाजापुर जिले में भीषण बारिश के बाद जब बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई तो राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल यानि NDRF ने देवदूत का काम किया। एनडीआरएफ दल ने बाढ़ में फंसे लोगों को सकुशल निकाल लिया।


 



 


की तहसील कालापीपल के गांव खोकरकलां में भीषण बारिश के चलते जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसके चलते पूरा गांव लगभग 6 से 7 फीट पानी से घिर गया । इसके बाद गांव के लोगों ने घरों की छतों और ऊंचे स्थानों पर आश्रय लिया।


इसके बाद जिला प्रशासन ने भोपाल स्थित एन.डी.आर.एफ. टीम को राहत और बचाव कार्य के लिए तत्काल बुलाया। भोपाल से एन.डी.आर.एफ. की 30 सदस्यीय टीम डिप्टी कमांडेंट असीम उपाध्याय के नेतृत्व में सूचना प्राप्त होते ही घटनास्थल की ओर रवाना हो गई।


कुशल गोताखोरों व रेस्क्यू बोट्स और अन्य बचाव उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर एन.डी.आर.एफ. की टीम ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शाजापुर की मौजूदगी में त्वरित कार्यवाही करते हुए राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया।


रेस्क्यू बोट की सहायता से एन.डी.आर.एफ. की टीम ने प्रथम प्रयास में 8 पुरुष, 2 महिलाओं और 6 बच्चों सहित कुल 16 लोगों को बाढ़ क्षेत्र से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया |


 

भीषण बाढ़ में फंसे लोगों के लिए आशा की किरण बन के आई एन.डी.आर.एफ. की टीम के अधिकारी कमांडर असीम उपाध्याय ने बताया कि तेज़ बारिश के चलते कुछ समय बाद स्थिति और भी खराब हो सकती थी लेकिन जिला प्रशासन ने बिना समय गंवाए एन.डी.आर.एफ. को सूचना दी जिसके चलते एन.डी.आर.एफ. टीम ने समय पर पहुंचकर सभी 16 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया